ग्वालियर। आबकारी विभाग की टीम ने मोहनपुर गांव में कंजरों के डेरों पर छापेमार कार्रवाई की. जहां से लगभग 40 हजार किलो गुड़ लहान जब्त किया गया और 3 जलती हुई भट्ठियां भी बरामद हुई हैं. जब्त की गई वस्तुओं की कीमत 20 लाख तक आंकी जा रही है. विभाग को कार्रवाई करते देख आरोपी फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
करीब 20 लाख रुपये का 20 हजार किलो गुड़ लहान जब्त
आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि मोहनपुर स्थित कंजरों के डेरे पर अवैध रूप से जहरीली शराब बनाई जा रही है. सूचना पर आबकारी विभाग की एक टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की. टीम को आता देख अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग भाग निकले तभी टीम ने उनके घर के आसपास गहरे गड्ढों में जहरीली शराब बनते हुए पकड़ी. कई ड्रमों में गुड़ लहान भरा हुआ था.
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके से फरार हुए शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.