ETV Bharat / state

साल 2020 को अलविदा करने से पहले सर्दी ने लोगों को कंपकंपाया - cold

साल 2020 को अलविदा करने से पहले सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो कई लोग रजाइयों में दुबके हुए हैं.

Cold in gwalior
सर्दी का सितम
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:20 PM IST

ग्वालियर। दिसंबर के आखिरी दिनों में सर्दी ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है, बुधवार से कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को दिन में भी चैन से नहीं बैठने दिया, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले सप्ताह भर सर्दी और ज्यादा गहराने की संभावना जताई गई है.

सर्दी का सितम
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा जबकि 3 और 4 जनवरी को बारिश होने से सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी, उधर मौसम विभाग का यह भी कहना है कि किसी शीतलहर के कारण भी लोगों को दिन में भी परेशान करेगी, पिछले 2 दिनों से तापमान न्यूनतम 3.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है, गुरुवार को कोहरा छाने के कारण दृश्यता 100 मीटर रही भगवान भास्कर के दोपहर 12 बजे के बाद ही दर्शन हुए.इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग में दतिया और श्योपुर में भी न्यूनतम तापमान 2 से चार डिग्री के बीच बना हुआ है, पहाड़ों पर गिर रही बर्फ के कारण यह सर्दी बढ़ी हुई है, खास बात यह है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी लोगों को नहीं लग रहा था कि सर्दी आ चुकी है, लेकिन 25 दिसंबर के बाद से सर्दी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया और साल की विदाई के समय तो सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है.

ग्वालियर। दिसंबर के आखिरी दिनों में सर्दी ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है, बुधवार से कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को दिन में भी चैन से नहीं बैठने दिया, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले सप्ताह भर सर्दी और ज्यादा गहराने की संभावना जताई गई है.

सर्दी का सितम
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा जबकि 3 और 4 जनवरी को बारिश होने से सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी, उधर मौसम विभाग का यह भी कहना है कि किसी शीतलहर के कारण भी लोगों को दिन में भी परेशान करेगी, पिछले 2 दिनों से तापमान न्यूनतम 3.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है, गुरुवार को कोहरा छाने के कारण दृश्यता 100 मीटर रही भगवान भास्कर के दोपहर 12 बजे के बाद ही दर्शन हुए.इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग में दतिया और श्योपुर में भी न्यूनतम तापमान 2 से चार डिग्री के बीच बना हुआ है, पहाड़ों पर गिर रही बर्फ के कारण यह सर्दी बढ़ी हुई है, खास बात यह है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी लोगों को नहीं लग रहा था कि सर्दी आ चुकी है, लेकिन 25 दिसंबर के बाद से सर्दी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया और साल की विदाई के समय तो सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.