ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र में एक घर के नीचे कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड अधिकारी कोमल सिंह बरेलिया के मुताबिक आग लगने सूचना मिलते ही दमकल आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गया था. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. हालांकि दुकान में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दअरसल हजीरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में कौशल लाल चंदेरिया का मकान है, उसी मकान की नीचे केके हाउस के नाम से कपड़ों की दुकान बनी हुई है. जहां शुक्रवार और शनिवार की सुबह करीब 4 बजे अचानक दुकान में आग लग गई थी. आग लगने की जैसे ही आसपास के लोगो को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर जा पहुंची जहां दुकान के बाहर और अंदर उठ रही आग की लपटों को शांत किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
नहीं हुई कोई जनहानि
लेकिन दुकान में रखा 25 से 30 लाख तक का सामान जलकर राख हो गया था. गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान मकान के अंदर कोई नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग लगने का कारण दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.