ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के विधानसभा क्षेत्र सेवा नगर इलाके में नई शराब की दुकान की खुलने से स्थानीय लोग नाराज हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उनके कांच मिल स्थित निवास का घेराव किया. उर्जा मंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि शराब दुकान को जल्द ही प्रदेश सरकार के मुखिया से बात करके हटवाए जाएगा. इसके बाद उन्होंने आंदोलन कर रहे लोगों को अपनी गाड़ियों से उनके घर भिजवाया गया.
नई शराब की दुकान खोलने से बिगड़ेगा माहौल: वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि "यदि अगली बार उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो वे बीजेपी का बहिष्कार करेंगे. एमपी चुनाव में मंत्री सहित बीजेपी नेताओं को सबक सिखाएंगे. मंत्री तोमर के विधानसभा क्षेत्र में नई शराब की दुकान खोलने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के घर का घेराव किया. सुबह से बैठी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पूरे सेवानगर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वाली इस कलारी को तत्काल हटाया जाए."
नई शराब नीति के बहाने शिवराज को अपनों की चुनौती, शराबबंदी पर उमा भारती का ट्विटर वार
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कर्नाटक में बीजेपी का 'B' प्लान फ्लॉप, MP में 150 सीट जीतने का दावा
महिलाओं ने दी चेतावनी: दो-तीन घंटे के लम्बे इंतजार के बाद नारेबाजी कर रहीं महिलाओं के बीच मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे. उनके साथ बीच में सड़क पर बैठ गए. उन्हें कलारी बंद करने का फिर से एक और आश्वासन दे दिया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद हर बार की तरह महिलाएं मान तो गईं लेकिन चेतावनी भी देकर गईं. यदि कलारी बंद नहीं हुई तो भाजपा को वोट नहीं देंगी. इसके बाद मंत्री ने खुद धरना दे रहीं बुजुर्ग और गरीब महिलाओं को अपनी और पुलिस प्रशासन की गाड़ी में बैठाकर उनके घर छुड़वाया.