ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले लंबे अरसे से बंद चल रहे किराना के थोक बाजार यानी दाल बाजार में रविवार को कुछ घंटों के लिए रौनक देखने को मिली. प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद शहर के खैरिज किराना कारोबारियों की मांग के बाद थोक मार्केट को प्रशासन ने खोलने की 4 घंटे के लिए अनुमति दी थी.
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक दाल बाजार का थोक मार्केट खोला गया था. हालांकि सामान्य दिनों में दाल बाजार हर रविवार को बंद रहता है. लेकिन कई दिनों से बंद दाल बाजार को रविवार होने के बावजूद खोला गया. इस दौरान शहरभर के किराना कारोबारियों ने दुकानों के लिए माल खरीदा. प्रशासन ने फिलहाल खैरिज किराना कारोबारियों को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कारोबार करने की अनुमति दी है.
लेकिन कुछ किराना कारोबारी लॉकडाउन का फायदा उठाकर अपने ग्राहकों को महंगा सामान बेच रहे हैं. इस पर थोक कारोबारियों की संस्था दाल बाजार होलसेल मार्केट एसोसिएशन ने कारोबारियों से अपेक्षा की है कि वह ऐसे माहौल में जनता को राहत पहुंचाएं ना कि उनका आर्थिक शोषण करें.