ग्वालियर। एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पुरानी सब्जी मंडी पर बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को स्थानीय सब्जी कारोबारियों और कांग्रेस का विरोध झेलना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सब्जी कारोबारियों को पुनः स्थापित करने की मांग की. हंगामा बढ़ते देख काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और कांग्रेसियों की घेराबंदी के बीच पुरानी सब्जी मंडी में ऊर्जा मंत्री ने भूमि पूजन किया. (Gwalior vegetable market) (Gwalior vegetable trader protested) (Gwalior Shopping Complex) (Gwalior vegetable trader protest) (gwalior protest against shopping complex)
सब्जी कारोबारियों का विरोध: हाल ही मे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा उपनगर ग्वालियर में लगने वाली हजीरा सब्जी मंडी को जिला प्रशासन ने इंटक मैदान पर स्थानांतरित कर दिया था. जिला प्रशासन के इस फैसले का तब कांग्रेस और स्थानीय सब्जी कारोबारियों ने जमकर विरोध किया था. ऐसे में कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री तोमर पर सब्जी कारोबारियों के साथ धोखा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि बाद में ऊर्जा मंत्री तोमर की समझाइश के बाद सब्जी कारोबारी मान गए थे और इंटक मैदान में स्थानांतरित हो गए थे.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कांग्रेसी: तब कहा जा रहा था कि पुरानी सब्जी मंडी हजीरा में पार्किंग बनाई जानी है. लिहाजा सब्जी कारोबारियों से ख़ाली कराई गई है, लेकिन आज शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भनक लगते ही स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेसी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और भूमि पूजन कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया. विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस नेता सुनील शर्मा कर रहे थे. कांग्रेसियों की मांग है कि, प्रशासन सब्जी कारोबारियों की पेट पर लात नहीं मारे बल्कि उन्हें पुरानी सब्जी मंडी में पुनर्स्थापित किया जाए. (Gwalior vegetable market) (Gwalior vegetable trader protested) (Gwalior Shopping Complex) (Gwalior vegetable trader protest) (gwalior protest against shopping complex)