ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक बार फिर ट्रेन में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के लिए सफर कर रहे गीतांजलि एक्सप्रेस में एक परिवार का चोरों ने गहनों से भरा पर्स चोरी कर लिया. यह घटना ग्वालियर और झांसी के बीच की बताई जा रही है. परिवार की नींद खुली तो मौके से बैग गायब मिला. इसके बाद ट्रेन के अंदर RPF को सूचना दी गई, जिसपर ट्रेन में तलाशी शुरू की गई. इस दौरान खाली बैग कोच के टॉयलेट में पड़ा मिला. पीड़ित परिवार ने ग्वालियर GRP थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की है.
नींद लगते ही पर्स उड़ा ले गए चोर: बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के निवासी अवधेश मिश्रा पत्नी नेहा कॉल और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ खजुराहो से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थे. इस परिवार ने खजुराहो से दिल्ली लौटने के लिए गीतांजलि एक्सप्रेस में सेकेंड AC में रिजर्वेशन करवाया था. अवधेश मिश्रा अपनी पत्नी नेहा कॉल के साथ झांसी रेलवे स्टेशन से बैठे थे. नेहा ने ट्रेन में बैठने से पहले अपने गहनों को उतार कर पर्स में रख लिया था. लगभग 1 घंटा बाद उनको नींद लग गई. 3:00 बजे के आसपास नेहा की जब नींद टूटी तो उन्होंने देखा उनका पर्स नहीं है. नेहा ने आसपास तलाशी की और अपने बैग को देखा तो वहां भी पर्स दिखाई नहीं दिया. इसके बाद नेहा ने अपने पति अवधेश और अन्य सदस्यों को जगाया और इसकी सूचना दी. इसके बाद पूरे कोच में परिवार के सदस्यों ने तलाशी की, लेकिन पर्स कहीं भी दिखाई नहीं दिया. पर्स चोरी होने का पता चलते ही ट्रेन में चलने वाले रेलवे पुलिस फोर्स को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने पूरे कोच में छानबीन की लेकिन कहीं भी दिखाई नहीं दिया.
पढ़ें ये खबरें... |
जल्द आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार: RPF के जवानों ने जब कोच से सटे पैंट्रीकार के कोच में जाकर तलाशी ली तो वहां मौजूद टॉयलेट के पास पर्स दिखाई दिया. इसको देखा तो पूरी तरह खाली था. आरपीएफ के जवानों ने पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतर गया और जीआरपी थाना पहुंच घटना की जानकारी दी. इसके बाद GRP थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि "उनके पास में लगभग 10 तोला सोना था, जिसमें सोने के हार, अंगूठी, कंगन, कान की बाली के 5 नग और नगदी थी. चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 7 से 8 लाख बताई जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर जीआरपी थाना के एएसआई डीडी पांडे ने बताया कि " जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."