ग्वालियर। मौजूदा दौर में युवा डिप्रेशन से गुजर रहा है. अधिकांश युवा पढ़ाई अथवा प्रेम प्रसंग के कारण अवसाद में घिरते जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार की रात ग्वालियर में एक किशोर द्वारा की गई आत्महत्या है. किशोर ने सुसाइड नोट में जिंदगी की दुश्वारियां और एकतरफा प्रेम में पड़कर जान देने की बात लिखी है. उसे सुसाइड करते कुछ लोगों ने देख लिया था. इसके बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
12 वीं का छात्र था : किशोर को जब तक उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता, उसने दम तोड़ दिया. हालांकि जब सुसाइड की कोशिश की तो उस समय वह काफी देर तक जीवित रहा. उसकी सांसें उखड़ रही थीं. लेकिन जैसे ही करीब घंटेभर बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसने दम तोड़ दिया. मृतक 12वीं का छात्र था, उसकी उम्र महज 17 साल से कुछ ज्यादा थी. वह ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा इलाके का रहने वाला था. उसकी जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखा मिला. इसमें लिखा है कि वह न तो खेलकूद में न पढ़ाई लिखाई में अपना बेहतर कर सका है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
लड़की से प्रेम का जिक्र : वहीं वह जिस लड़की से उसे प्रेम है, उसको भी इसका एहसास नहीं है. उसने अपने छोटे भाई को संबोधित करते हुए लिखा कि उसकी गर्लफ्रेंड से कभी बात हो तो वह पूछे कि यदि मैं उसे प्रपोज करता तो वह हां कहती या ना कहती. वहीं पुलिस के लिए उसमें लिखा है कि उसके परिवार या मिलने वालों से पूछताछ नहीं करें. वह अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार है. ग्वालियर पुलिस ने फिलहाल किशोर की मौत के सिलसिले में मर्ग कायम कर लिया है. इस मामले सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है सुसाइड नोट की जांच की जा रही है.