ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की लिस्ट होगी तैयार - Gwalior security arrangements

मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 की तैयारियों को लेकर ग्वालियर में एक आदेश जारी किया गया है. इसमें सभी थानों के हिस्ट्रीशीटर्श और बदमाशों की लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके लिए पुलिस और प्रशासन को एक हफ्ते का वक्त दिया गया है. इस दौरान जिले के बॉर्डर से लेकर जमानत पर छुटे बदमाशों की निगरानी शुरु होगी.

security arrangements for MP Chunav 2023
एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:14 PM IST

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ग्वालियर चंबल-अंचल बदमाशों का गढ़ बन जाता है. चुनावों के समय अलग-अलग राज्य के हिस्ट्रीशीटर और बदमाश यहां पर डेरा डाल लेते हैं. इन्हीं बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्श को लेकर पुलिस ने अभी से बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है. ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है. वह एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर्श और बदमाशों की लिस्ट तैयार करेंगे. उसके बाद इनकी लिस्ट हरेक थाने के बाहर चस्पा की जाएगी.

चुनाव के समय माहौल बिगाड़ने का काम करते बदमाश: मध्यप्रदेश में ग्वालियर का चंबल-अंचल वह इलाका है, जहां पर हर बार चुनाव में खून खराबा होना एक आम बात है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां पर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर काफी अधिक संख्या में है. चुनाव के समय यह सभी एक्टिव हो जाते हैं और अपने बाहुबल से लोगों को धमकाने का काम करते हैं. साथ ही हर चुनाव में बदमाश और हिस्ट्रीशीटर के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की जाती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि इस विधानसभा में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे.

ग्वालियर पुलिस अलर्ट: एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अभी से इन बदमाशों को घेरने की पूरी प्लानिंग शुरू कर दी है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "जिले के अंदर सभी हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि तत्काल ऐसे गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार करें और थाने के बाहर उसे चस्पा करें." उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि "एक सप्ताह के अंदर यह लिस्ट तैयार होनी चाहिए. उसके बाद इन बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा."

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. Shivraj Cabinet Meeting: एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा दतिया, कैबिनेट ने दी MOU की मंजूरी
  2. Shivraj Cabinet Meeting: किसानों की राहत राशि में बढ़ोत्तरी, कैबिनेट में अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

बदमाशों पर पुलिस रखेगी निगरानी: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि "जिले के बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात कर बदमाशों पर निगरानी रखेंगे. कोई बाहर से बदमाश और हिस्ट्रीशीटर जिले में प्रवेश नहीं कर पाए. इसके अलावा जेल से बाहर जो जमानत पर बदमाश बाहर घूम रहे हैं उन पर भी शिकंजा कसा जाए. थाना प्रभारियों से कहा है कि वह हर 10 दिन में उन बदमाशों को फोन लगा कर उनकी दिनभर की दिनचर्या के बारे में जानकारी देंगे."

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ग्वालियर चंबल-अंचल बदमाशों का गढ़ बन जाता है. चुनावों के समय अलग-अलग राज्य के हिस्ट्रीशीटर और बदमाश यहां पर डेरा डाल लेते हैं. इन्हीं बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्श को लेकर पुलिस ने अभी से बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है. ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है. वह एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर्श और बदमाशों की लिस्ट तैयार करेंगे. उसके बाद इनकी लिस्ट हरेक थाने के बाहर चस्पा की जाएगी.

चुनाव के समय माहौल बिगाड़ने का काम करते बदमाश: मध्यप्रदेश में ग्वालियर का चंबल-अंचल वह इलाका है, जहां पर हर बार चुनाव में खून खराबा होना एक आम बात है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां पर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर काफी अधिक संख्या में है. चुनाव के समय यह सभी एक्टिव हो जाते हैं और अपने बाहुबल से लोगों को धमकाने का काम करते हैं. साथ ही हर चुनाव में बदमाश और हिस्ट्रीशीटर के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की जाती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि इस विधानसभा में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे.

ग्वालियर पुलिस अलर्ट: एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अभी से इन बदमाशों को घेरने की पूरी प्लानिंग शुरू कर दी है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "जिले के अंदर सभी हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि तत्काल ऐसे गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार करें और थाने के बाहर उसे चस्पा करें." उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि "एक सप्ताह के अंदर यह लिस्ट तैयार होनी चाहिए. उसके बाद इन बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा."

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. Shivraj Cabinet Meeting: एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा दतिया, कैबिनेट ने दी MOU की मंजूरी
  2. Shivraj Cabinet Meeting: किसानों की राहत राशि में बढ़ोत्तरी, कैबिनेट में अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

बदमाशों पर पुलिस रखेगी निगरानी: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि "जिले के बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात कर बदमाशों पर निगरानी रखेंगे. कोई बाहर से बदमाश और हिस्ट्रीशीटर जिले में प्रवेश नहीं कर पाए. इसके अलावा जेल से बाहर जो जमानत पर बदमाश बाहर घूम रहे हैं उन पर भी शिकंजा कसा जाए. थाना प्रभारियों से कहा है कि वह हर 10 दिन में उन बदमाशों को फोन लगा कर उनकी दिनभर की दिनचर्या के बारे में जानकारी देंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.