ETV Bharat / state

Gwalior Scindia: 6 माह में बदल जाएगी शहर की तस्वीर, ज्योतिरादित्य ने बताए विकास योजनाओं के प्लॉन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में सर्वाधिक समय दे रहे हैं. उसकी वजह यह भी मानी जा रही है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. वह चुनाव के पहले अपने शहर का कायाकल्प करना चाहते हैं.

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:59 PM IST

gwalior union minister jyotiraditya scindia
6 माह में बदल जाएगी शहर की तस्वीर, ज्योतिरादित्य ने बताए विकास योजनाओं के प्लॉन
6 माह में बदल जाएगी शहर की तस्वीर, ज्योतिरादित्य ने बताए विकास योजनाओं के प्लॉन

ग्वालियर। इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह लगातार ग्वालियर में सबसे अधिक समय व्यतीत करने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह ग्वालियर पहुंचे और एयरपोर्ट से वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे.जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर की विकास योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक लगभग 4 घंटे तक चली. जिसमें शहर की विकास योजनाओं को लेकर बातचीत हुई. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि आने वाले दिनों में ग्वालियर आधुनिक शहर बनने जा रहा है यह हमारा संकल्प है.

सिंधिया के स्कूल को करोड़ों की जमीन लीज पर देने की तैयारी, इसी भूमि पर रोपवे बनाने के लिए 3 दशक से लड़ रही थी BJP

कला और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगाः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर की विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आने वाले 6 महीने के अंदर ग्वालियर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. उन्होंने बताया किस शहर को आधुनिक और नई पहचान देने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवेश के लिए चार एंट्री गेट भी बनाए जा रहे हैं. जिसमें ग्वालियर की कला और संस्कृति को दिखाया जाएगा. साथ ही ग्वालियर की ऐतिहासिक धरोहर के बारे में गेट पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जब कोई ग्वालियर शहर में एंट्री करेगा तो उसे पता चल जाएगा तो एक आधुनिक शहर में प्रवेश कर गया है.

महाराज बाडे़ की निखरेगी सुंदरताः इसके साथ ही सिंधिया ने बताया है कि ग्वालियर के सबसे अलग महाराज बाड़ा को भी संवारने की कवायद शुरू होने वाली है. उन्होंने कहा कि महाराज बाड़ा हमारे ग्वालियर की एक धरोहर है. इसे आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्लानिंग की जा रही है. इस पर अमल कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा. महाराज बाड़े पर सीमेंटेड फर्श के साथ लॉन बनाकर हरियाली बढ़ाने का भी विचार किया जा रहा है. जिससे रात में भी जिस तरह लाइटिंग के कारण महाराज बाड़ा जगमगाता हुआ दिखाई देता है वैसी ही दिन में भी महाराज बाड़े की रंगत निखारी जा सके. इसके साथ ही महाराज बाड़े पर अलग-अलग शैलियों में जो इमारत बनीं है, वैसा पूरे विश्व में अनूठा स्थल और कहीं नहीं है.

पानी के जरिए घर-घर पहुंचने की तैयारी में महाराज! स्वच्छता को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बैठक, अब हर वार्ड की होगी वीकली रैंकिंग

एलिवेटेड रोड ट्रैफिक समस्या का बड़ा समाधान बनेगीः इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यहां छापाखाना में गवर्नमेंट प्रेस की बिल्डिंग में इंडस्ट्रियल म्यूजियम पर आ जाएगा. सिंधिया ने कहा कि शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें से एक प्रयास सार्थक होने जा रहा है. यह है शहर में निकलने वाली एलिवेटेड रोड. यह रोड ट्रैफिक के लिए एक बड़ा समाधान बनेगी और आधुनिक सड़क बनने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्या का एक बड़ा निदान हो सकेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल से ग्वालियर में पानी लाने के प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि इसको लेकर डीपीआर तैयार हो चुकी है. तीन फेस में चंबल से ग्वालियर तक पानी लाया जाएगा. जिसमें पहला फेस लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही इस पर अमल किया जाना है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ग्वालियर में रियासत काल से चल रही नैरोगेज ट्रेन, जो कि अब पूरी तरह बंद हो चुकी है, उसके कुछ रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल एक हेरीटेज ट्रेन चलाने के लिए किये जाने की योजना हैं. इसके लिए रेलवे मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. वह इस ट्रेन को हेरिटेज में किस तरह संचालित करेंगे. इसको लेकर एक मॉडल तैयार किया जा रहा है.

6 माह में बदल जाएगी शहर की तस्वीर, ज्योतिरादित्य ने बताए विकास योजनाओं के प्लॉन

ग्वालियर। इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह लगातार ग्वालियर में सबसे अधिक समय व्यतीत करने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह ग्वालियर पहुंचे और एयरपोर्ट से वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे.जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर की विकास योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक लगभग 4 घंटे तक चली. जिसमें शहर की विकास योजनाओं को लेकर बातचीत हुई. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि आने वाले दिनों में ग्वालियर आधुनिक शहर बनने जा रहा है यह हमारा संकल्प है.

सिंधिया के स्कूल को करोड़ों की जमीन लीज पर देने की तैयारी, इसी भूमि पर रोपवे बनाने के लिए 3 दशक से लड़ रही थी BJP

कला और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगाः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर की विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आने वाले 6 महीने के अंदर ग्वालियर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. उन्होंने बताया किस शहर को आधुनिक और नई पहचान देने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवेश के लिए चार एंट्री गेट भी बनाए जा रहे हैं. जिसमें ग्वालियर की कला और संस्कृति को दिखाया जाएगा. साथ ही ग्वालियर की ऐतिहासिक धरोहर के बारे में गेट पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जब कोई ग्वालियर शहर में एंट्री करेगा तो उसे पता चल जाएगा तो एक आधुनिक शहर में प्रवेश कर गया है.

महाराज बाडे़ की निखरेगी सुंदरताः इसके साथ ही सिंधिया ने बताया है कि ग्वालियर के सबसे अलग महाराज बाड़ा को भी संवारने की कवायद शुरू होने वाली है. उन्होंने कहा कि महाराज बाड़ा हमारे ग्वालियर की एक धरोहर है. इसे आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्लानिंग की जा रही है. इस पर अमल कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा. महाराज बाड़े पर सीमेंटेड फर्श के साथ लॉन बनाकर हरियाली बढ़ाने का भी विचार किया जा रहा है. जिससे रात में भी जिस तरह लाइटिंग के कारण महाराज बाड़ा जगमगाता हुआ दिखाई देता है वैसी ही दिन में भी महाराज बाड़े की रंगत निखारी जा सके. इसके साथ ही महाराज बाड़े पर अलग-अलग शैलियों में जो इमारत बनीं है, वैसा पूरे विश्व में अनूठा स्थल और कहीं नहीं है.

पानी के जरिए घर-घर पहुंचने की तैयारी में महाराज! स्वच्छता को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बैठक, अब हर वार्ड की होगी वीकली रैंकिंग

एलिवेटेड रोड ट्रैफिक समस्या का बड़ा समाधान बनेगीः इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यहां छापाखाना में गवर्नमेंट प्रेस की बिल्डिंग में इंडस्ट्रियल म्यूजियम पर आ जाएगा. सिंधिया ने कहा कि शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें से एक प्रयास सार्थक होने जा रहा है. यह है शहर में निकलने वाली एलिवेटेड रोड. यह रोड ट्रैफिक के लिए एक बड़ा समाधान बनेगी और आधुनिक सड़क बनने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्या का एक बड़ा निदान हो सकेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल से ग्वालियर में पानी लाने के प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि इसको लेकर डीपीआर तैयार हो चुकी है. तीन फेस में चंबल से ग्वालियर तक पानी लाया जाएगा. जिसमें पहला फेस लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही इस पर अमल किया जाना है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ग्वालियर में रियासत काल से चल रही नैरोगेज ट्रेन, जो कि अब पूरी तरह बंद हो चुकी है, उसके कुछ रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल एक हेरीटेज ट्रेन चलाने के लिए किये जाने की योजना हैं. इसके लिए रेलवे मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. वह इस ट्रेन को हेरिटेज में किस तरह संचालित करेंगे. इसको लेकर एक मॉडल तैयार किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.