ग्वालियर। ऐतिहासिक धार्मिक स्थल नलकेश्वर महादेव मंदिर से दाल टिक्कड़ की पार्टी करके कार से लौट रहे पांच युवकों के साथ सड़क हादसा हो गया. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई गई है. कार चलाने वाला युवक मौके से भाग निकला है. मृतक अभिराज खटीक अपने रिश्तेदार के कहने पर कार में सवार हो गया था. वह कक्षा 9 का छात्र था और उसकी उम्र महज 15 साल थी. घटना आगरा-मुंबई राजमार्ग पर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सैयद की मजार के पास हुई है.
साड़ा रोड पर हादसा: बताया जा रहा है कि 5 युवक मुरैना के बानमोर से काले रंग की जाइलो कार में सवार होकर नलकेश्वर की तरफ पार्टी करने गए थे. घर वापस लौटते समय पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के साड़ा रोड पर वे हादसे का शिकार हो गये. तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई गई कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ खंभे में लड़ गई, जिसमें 15 साल के अभिराज खटीक और 21 साल के शिवम खटीक निवासी बानमोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महेंद्र शर्मा और अमन घायल हो गये. हादसे के बाद कार का चालक भाग निकला. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महेंद्र शर्मा और अमन को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमन के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
एमपी में सड़क हादसे से जुड़ी कुछ अन्य खबरें |
जांच कर रही है पुलिस: ग्वालियर के सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि "सड़क हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को गाड़ी के अंदर शराब की बोतल मिली है. मृतकों की शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुरानी छावनी पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है."