ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्वालियर पुलिस ने 'सशक्त नारी-स्वस्थ समाज' नाम से एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से सम्मानित और केंद्रीय विद्यालय की पूर्व प्राचार्य रेखा सक्सेना मुख्य अतिथि रही. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं और पुलिस अधिकारी सहित आरक्षक भी मौजूद थी.
कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्मनिर्भर रहने और किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम बनाने की बात कही गई. साथ ही महिलाओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया गया. सभी ने कार्यशाला में अपने-अपने विचार व्यक्त किए और समाज में महिलाओं की स्थिति के बारे में चर्चा की.
कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज में महिला की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी का सशक्त और स्वस्थ होना समाज के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि जिस समाज में महिलाओं की स्थिति सम्मानजनक नहीं होगी. वह समाज कभी अपने आप को परिपूर्ण नहीं कह सकता. इसलिए महिलाओं को सशक्त बनाना सभी की जिम्मेदारी है.