ग्वालियर। ग्वालियर के बिजौली गांव में 30 अप्रैल को पुरानी रंजिश के चलते एक दूसरे पर फायरिंग करने वाले छह आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से कट्टा बंदूक सहित असलहे बरामद किए हैं.
दरअसल बिजौली गांव में तीन दिन पहले बिजौली में रहने वाले महेंद्र जाटव और पुरुषोत्तम खटीक के बीच पुरानी रंजिश पर खूनी भिड़ंत हो गई थी. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे बाद में आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में महेंद्र जाटव, दीपक जाटव, पुरुषोत्तम खटीक, दयाराम और मनीष खटीक को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 बोर की बंदूक और 315 बोर का कट्टा सहित सरिया लाठी भी बरामद की हैं. दोनों ही पक्षों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज है.