ग्वालियर। प्रेमिका से मिलने की आदत ने एक शातिर बदमाश को हवालात के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश वीरेन्द्र उर्फ जुगरु रावत पर 18 से ज्यादा मामले दर्ज है. डबरा पुलिस लंबे समय से वीरेन्द्र की तलाश कर रही थी. आरोपी अवैध हथियार रखने और तस्करी के मामले में आरोपी वीरेन्द्र 2 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था.
हजीरा पुलिस को मिली थी सूचना
कुछ समय पहले डबरा पुलिस ने सभी थानों में बदमाश वीरेन्द्र की फोटो और जानकारी साझा की थी. इसी आधार पर ग्वालियर के हजीरा पुलिस को आरोपी से मिलते जुलते हुलिए के युवक के बारे में सूचना मिली थी. हजीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सुभाषपुरा इलाके में 2 हफ्ते से एक महिला के घर आना-जाना कर रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर के आसपास जाल बिछाया था.
गर्लफ्रेंड से मिलने आया तो धराया आरोपी
जैसे ही वीरेन्द्र उस महिला के घर पहुंचा पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से बार-बार मिलने आ रहा था, इस दौरान वो पुलिस की नजर में आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इतना शातिर है कि वो बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है.
दो बार फरार हो चुका है बदमाश
आरोपी 2011 में डबरा उप जेल में स्टाफ की चाय में नींद की गोली मिलाकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी को 2016 में गिरफ्तार किया गया था लेिन तभी भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. इस दौरान यह बदमाश लगातार डकैती की वारदातों को अंजाम देता रहा. वीरेन्द्र पर डबरा क्षेत्र में लूट, डकैती, अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत कुल 19 मामले दर्ज है.
काफी दिनों से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो डबरा के न्यायालय से फरार था. वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर इनाम भी घोषित था और उसपर लूट समेत कई गंभीर धाराओं में 15 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं.
रवि भदोरिया, सीएसपी