ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने की चाहत में हवालात पहुंचा इनामी बदमाश, कई सालों से पुलिस को थी तलाश - ग्वालियर पुलिस

जेल ब्रेक, लूट, डकैती समेत कई अपराधों में आरोपी एक बदमाश को ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश गर्लफ्रेंड से मिलने आया था इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका से मिलने की चाहत में हवालात के पीछे पहुंचा इनामी बदमाश
प्रेमिका से मिलने की चाहत में हवालात के पीछे पहुंचा इनामी बदमाश
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:07 PM IST

ग्वालियर। प्रेमिका से मिलने की आदत ने एक शातिर बदमाश को हवालात के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश वीरेन्द्र उर्फ जुगरु रावत पर 18 से ज्यादा मामले दर्ज है. डबरा पुलिस लंबे समय से वीरेन्द्र की तलाश कर रही थी. आरोपी अवैध हथियार रखने और तस्करी के मामले में आरोपी वीरेन्द्र 2 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था.

हजीरा पुलिस को मिली थी सूचना

कुछ समय पहले डबरा पुलिस ने सभी थानों में बदमाश वीरेन्द्र की फोटो और जानकारी साझा की थी. इसी आधार पर ग्वालियर के हजीरा पुलिस को आरोपी से मिलते जुलते हुलिए के युवक के बारे में सूचना मिली थी. हजीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सुभाषपुरा इलाके में 2 हफ्ते से एक महिला के घर आना-जाना कर रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर के आसपास जाल बिछाया था.

गर्लफ्रेंड से मिलने आया तो धराया आरोपी

जैसे ही वीरेन्द्र उस महिला के घर पहुंचा पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से बार-बार मिलने आ रहा था, इस दौरान वो पुलिस की नजर में आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इतना शातिर है कि वो बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है.

लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

दो बार फरार हो चुका है बदमाश

आरोपी 2011 में डबरा उप जेल में स्टाफ की चाय में नींद की गोली मिलाकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी को 2016 में गिरफ्तार किया गया था लेिन तभी भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. इस दौरान यह बदमाश लगातार डकैती की वारदातों को अंजाम देता रहा. वीरेन्द्र पर डबरा क्षेत्र में लूट, डकैती, अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत कुल 19 मामले दर्ज है.

सनकी प्रेमी की शर्मनाक हरकत: गर्लफ्रेंड ने शादी से किया मना तो युवक ने मोहल्ले में पत्नी बताकर लगवा दिए पोस्टर

काफी दिनों से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो डबरा के न्यायालय से फरार था. वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर इनाम भी घोषित था और उसपर लूट समेत कई गंभीर धाराओं में 15 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं.

रवि भदोरिया, सीएसपी

ग्वालियर। प्रेमिका से मिलने की आदत ने एक शातिर बदमाश को हवालात के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश वीरेन्द्र उर्फ जुगरु रावत पर 18 से ज्यादा मामले दर्ज है. डबरा पुलिस लंबे समय से वीरेन्द्र की तलाश कर रही थी. आरोपी अवैध हथियार रखने और तस्करी के मामले में आरोपी वीरेन्द्र 2 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था.

हजीरा पुलिस को मिली थी सूचना

कुछ समय पहले डबरा पुलिस ने सभी थानों में बदमाश वीरेन्द्र की फोटो और जानकारी साझा की थी. इसी आधार पर ग्वालियर के हजीरा पुलिस को आरोपी से मिलते जुलते हुलिए के युवक के बारे में सूचना मिली थी. हजीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सुभाषपुरा इलाके में 2 हफ्ते से एक महिला के घर आना-जाना कर रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर के आसपास जाल बिछाया था.

गर्लफ्रेंड से मिलने आया तो धराया आरोपी

जैसे ही वीरेन्द्र उस महिला के घर पहुंचा पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से बार-बार मिलने आ रहा था, इस दौरान वो पुलिस की नजर में आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इतना शातिर है कि वो बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है.

लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

दो बार फरार हो चुका है बदमाश

आरोपी 2011 में डबरा उप जेल में स्टाफ की चाय में नींद की गोली मिलाकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी को 2016 में गिरफ्तार किया गया था लेिन तभी भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. इस दौरान यह बदमाश लगातार डकैती की वारदातों को अंजाम देता रहा. वीरेन्द्र पर डबरा क्षेत्र में लूट, डकैती, अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत कुल 19 मामले दर्ज है.

सनकी प्रेमी की शर्मनाक हरकत: गर्लफ्रेंड ने शादी से किया मना तो युवक ने मोहल्ले में पत्नी बताकर लगवा दिए पोस्टर

काफी दिनों से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो डबरा के न्यायालय से फरार था. वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर इनाम भी घोषित था और उसपर लूट समेत कई गंभीर धाराओं में 15 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं.

रवि भदोरिया, सीएसपी

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.