ग्वालियर। पुलिस ने एक ट्रक चालक की हत्या का खुलासा करते हुए 2 महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रेम प्रंसग के चलते हत्या को अंजाम दिया था. प्रेमी ट्रक चालक से छुटकारा पाने के लिए कथित प्रेमिका ने आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस एक और आरोपी की तलाश में जुटी. इससे पहले मृतक राजवीर बघेल का शव 27 जनवरी को तिघरा के कुलैथ रोड पर मिला था जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली थी.
अवैध संबध ने ली जान: एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि 27 जनवरी को थाना तिघरा स्थित कुलैथ रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. कुछ ही घंटों बाद मृतक की पहचान राजवीर बघेल उर्फ राजू निवासी ग्राम बिलासपुर, दतिया के रूप में हुई. मृतक पेशे से ट्रक चालक था और डबरा के एक ट्रांसपोर्टर के यहां नौकरी करता था और उसका ट्रक गिरबाई के पास खड़ा मिला था. एसपी ने बताया कि मृतक का वीरपुर इलाके में एक महिला के घर आना जाना था. पुलिस ने उस महिला को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में पुलिस के सामने राज खोल दिया.
प्रेमी से मिलने से रोकता था पति तो कुल्हाड़ी से काटकर घर के पास दफनाया
प्रेमी को रास्ते से हटाया: मृतक की प्रेमिका ने बदनामी के डर और छुटकारा पाने के लिए अपने भाई के साथ प्रेमी की हत्या कर दी. प्रेमिका ने भाई और उसके दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी का मफलर से गला घोंट दिया. पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि हत्या करने के बाद लाश को कपड़े में बांधकर बोरी में डाल दिया. इसके बाद बाइक पर उसके भाई ने दोस्त के साथ शव को हाइवे पर फेंक दिया. पकड़े गए आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने घटना में उपयोग की गई मोटर सायकिल जब्त किया है. पुलिस फिलहाल महिला के पति की तलाश में लगी है.