ETV Bharat / state

Jiwaji University ABVP छात्र नेताओं को कार से कुचलने के प्रयास, पुलिस ने आरोपी NSUI छात्रों को किया गिरफ्तार - एबीवीपी कार्यकर्ता पर हमले का वीडियो

ग्वालियर पुलिस ने जीवाजी विश्वविद्यालय एनएसयूआई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है. विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपी छात्रों ने एबीवीपी छात्र नेता को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था.

gwalior police arreste nsui leader
ग्वालियर में एबीवीपी छात्र नेताओं को कार से कुचलने के प्रयास
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:01 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के एबीवीपी छात्र नेता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 2 एनएसयूआई नेताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रात में इंदरगंज के गेंडेवाली सड़क इलाके में एबीवीपी कार्यकर्ता हिमांशु की एक्टिवा को पीछे से आई स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मारकर जानलेवा हमला कर कुचलने के प्रयास किया था. इस दौरान कार सवारों ने फायर भी किया. लेकिन इस घटना में ABVP के हिमांशु और उसके साथी की जान बच गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. हिमांशु की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.

छात्र नेताओं के बीच विवाद: जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. ABVP छात्र नेता की शिकायत पर पुलिस ने विवाद में जानलेवा हमले के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की थी. टक्कर में दिखी कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी. इसके आधार पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ता विशाल भदौरिया और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस इस मामले में और अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

ग्वालियर में ABVP और NSUI के छात्रों में चले लात घूसे, कुलपति बोले-मुझे जानकारी नहीं, पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा

ABVP छात्र नेताओं ने भी की थी पिटाई: सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया कि 13 जनवरी की दोपहर कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी थी. उसी विवाद के चलते यह हमला हुआ. जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बदला लेने के लिए एबीवीपी के कार्यालय पहुंचने का प्लान बनाया, लेकिन उससे पहले ही एबीवीपी के कार्यकर्ता उन्हें सड़क पर दिखाई दिए तो उन्होंने कार से कुचलने का प्रयास किया. इस हमले में कुल 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. बाकी अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के एबीवीपी छात्र नेता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 2 एनएसयूआई नेताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रात में इंदरगंज के गेंडेवाली सड़क इलाके में एबीवीपी कार्यकर्ता हिमांशु की एक्टिवा को पीछे से आई स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मारकर जानलेवा हमला कर कुचलने के प्रयास किया था. इस दौरान कार सवारों ने फायर भी किया. लेकिन इस घटना में ABVP के हिमांशु और उसके साथी की जान बच गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. हिमांशु की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.

छात्र नेताओं के बीच विवाद: जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. ABVP छात्र नेता की शिकायत पर पुलिस ने विवाद में जानलेवा हमले के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की थी. टक्कर में दिखी कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी. इसके आधार पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ता विशाल भदौरिया और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस इस मामले में और अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

ग्वालियर में ABVP और NSUI के छात्रों में चले लात घूसे, कुलपति बोले-मुझे जानकारी नहीं, पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा

ABVP छात्र नेताओं ने भी की थी पिटाई: सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया कि 13 जनवरी की दोपहर कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी थी. उसी विवाद के चलते यह हमला हुआ. जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बदला लेने के लिए एबीवीपी के कार्यालय पहुंचने का प्लान बनाया, लेकिन उससे पहले ही एबीवीपी के कार्यकर्ता उन्हें सड़क पर दिखाई दिए तो उन्होंने कार से कुचलने का प्रयास किया. इस हमले में कुल 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. बाकी अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.