ग्वालियर: जनपद पुलिस ने भिंड के मछंड कस्बे के रहने वाले एक गल्ला कारोबारी से लूट की प्लानिंग कर रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ में एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. इस दौरान तलाशी में पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 देसी पिस्टल, 3 कट्टे, 15 जिंदा राउंड और मिर्च पाउडर का पैकेट आदि बरामद किए हैं.
कारोबारी को लूटने की कर रहे थे प्लानिंग: मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि बीती रात पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाश कटारे फार्म हाउस के पास कार में बैठकर सोमवार को भिंड के मछंड कस्बे में रहने वाले एक गल्ला कारोबारी को लूटने की योजना बना रहे थे, जब वह बैंक में पैसे जमा करने के सिलसिले में आने वाले थे. इसी दौरान पुलिस इन बदमाशों पर दबिश थी, हालांकि मौके से एक आरोपी भाग निकला. ये आरोपी ग्वालियर मुरैना दतिया और यूपी के औरैया के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान: पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान शिवेंद्र सोलंकी, उमेश शर्मा उर्फ भोला अर्पित उर्फ रजत तिवारी कमल ओझा एवं राहुल घुरैया के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास भिंड के गल्ला व्यापारी के बारे में पूरी डिटेल मौजूद थी. वारदात के दौरान एक आरोपी की बिना नंबर प्लेट की कार भी बरामद हुई है.
एमपी में बेखौफ रेत माफिया, पुलिस पर किया हमला, ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भागे
बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज: इन बदमाशों के खिलाफ ग्वालियर, मुरैना, मंडला सहित छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कई लूट और चोरी की वारदातें दर्ज है. एक फरार आरोपी के खिलाफ हत्या एवं डकैती के मामले भी चल रहे हैं. पुलिस इन बदमाशों से कई अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि पुलिस फाइलों में दर्ज कुछ और मामलों का खुलासा हो सके.