ETV Bharat / state

Ganja Smuggler Arrest: ट्रक के अंदर छुपा कर उड़ीसा से लाई जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने बरामद किया 90 लाख का माल - mp hindi news

Ganja Smuggler Arrest: ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गांजे से भरा एक ट्रक पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने गांजे की सेफ्टी के लिए ट्रक के आगे स्कॉर्पियो में सवार होकर चल रहे चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें एक मुख्य सरगना है. जिस पर ₹5000 का इनाम घोषित था. पकड़े गए गांजे की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई गई है. खास बात यह है की सरगना ग्वालियर से फ्लाइट से उड़ीसा जाता था और गांजे की बुकिंग करके वापस आकर उसे ठिकाने लगाता था.

gwalior police action
ग्वालियर में उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 3:26 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक के एक गुप्त केबिन में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है. इस सिलसिले में अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक 5000 रुपये का इनामी भी है जिस पर ग्वालियर के ही घाटीगांव इलाके में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तरी भारत के कई राज्यों में इसे सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर स्कार्पियो जीप एंव ट्रक को बरामद किया है. करीब 467 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है.

gwalior police action
ट्रक के अंदर रखा था गांजा

फ्लाइट से उड़ीसा जाकर गांजे की डील: वरिष्ठ अधिकारियों ने इस गैंग को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने बरेठा टोल नाके के पास से ट्रक और एक स्कॉर्पियो कार जप्त की है. गिरफ्तार मुख्य सरगना वीरेंद्र उदैनिया फ्लाइट से उड़ीसा जाकर गांजे की डील करता था और पैसे देकर वापस आ जाता था. इस गांजे को लाकर तस्कर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मैनपुरी और अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

ट्रक के अंदर चेम्बर में रखा था गांजा: दरअसल पुलिस अधीक्षक को मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर उड़ीसा से ट्रक में गांजा लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं और एक स्कार्पियो कार ट्रक के आगे चल रही है. इस पर क्राइम ब्रांच और थाना महाराजपुरा पुलिस की टीमों को लक्ष्मनगढ़ पुल एबी रोड बाईपास पर पकड़ने के लिए पहुंचाया गया. जहां एक स्कॉर्पियो कार और ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी घेराबंदी कर ट्रक और स्कॉर्पियो को पकड़ा. स्कॉर्पियो और ट्रक में बैठे चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. जब ट्रक के पीछे झांक कर देखा तो वह खाली था. जिसकी बारीकी से जांच की तो केबिन के पीछे एक गोपनीय चेम्बर मिला. जिसे खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए उसके अंदर 50 लाख कीमत का 467 किलो गांजा रखा हुआ था.

90 लाख का माल बरामद: पुलिस टीम द्वारा 50 लाख का गांजा सहित ट्रक कीमती 30 लाख और स्कार्पियो कीमती लगभग 10 लाख मिलाकर 90 लाख का जप्त कर लिया गया. पुलिस ने पूछताछ कि तो आरोपी वीरेंद्र उदैनिया, राजकुमार रघुवंशी, विनय कुमार और विक्रम सिंह ने बताया कि वह उड़ीसा से ट्रक को माल सहित लेकर आए थे. रास्ते में गांजा सरगना अपनी स्कार्पियो को ट्रक के आगे चलाकर रोड पर पुलिस की उपस्थित के बारे में ट्रक चालक को बताता रहता था. जिससे ट्रक चालक ट्रक को रोड किनारे लगाकर रूक जाता और जब पुलिस की चेकिंग समाप्त हो जाती उसके बाद आगे ट्रक को बढ़ते थे.

Also Read:

MP सहित अन्य जिलों में गांजा होता था सप्लाई: गांजा सरगना वीरेंद्र उदैनिया फ्लाइट से उड़ीसा जाता था और वहां से माल की डील कर पैसे देकर गांजा ट्रक में लोड कराकर वापस फ्लाइट से आ जाता था. आरोपियों के द्वारा गांजे को मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य जिलों में सप्लाई करते थे. जिससे नशे का कारोबार फलफूल रहा था और यह लोग नशे के सौदागर बन लाखों-करोड़ों रूपये कमा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गांजा को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "'आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए चार तस्करों में दो ड्राइवर हैं तथा एक गांजे तस्करी गैंग का सरगना है. पूछताछ में पता चला है कि गांजा सरगना पार्टनरशिप में गांजा उड़ीसा से लेकर आते थे और फिर उसे ग्वालियर सहित आसपास के इलाके और अन्य राज्यों में खपाते थे.''

ग्वालियर। पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक के एक गुप्त केबिन में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है. इस सिलसिले में अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक 5000 रुपये का इनामी भी है जिस पर ग्वालियर के ही घाटीगांव इलाके में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तरी भारत के कई राज्यों में इसे सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर स्कार्पियो जीप एंव ट्रक को बरामद किया है. करीब 467 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है.

gwalior police action
ट्रक के अंदर रखा था गांजा

फ्लाइट से उड़ीसा जाकर गांजे की डील: वरिष्ठ अधिकारियों ने इस गैंग को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने बरेठा टोल नाके के पास से ट्रक और एक स्कॉर्पियो कार जप्त की है. गिरफ्तार मुख्य सरगना वीरेंद्र उदैनिया फ्लाइट से उड़ीसा जाकर गांजे की डील करता था और पैसे देकर वापस आ जाता था. इस गांजे को लाकर तस्कर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मैनपुरी और अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

ट्रक के अंदर चेम्बर में रखा था गांजा: दरअसल पुलिस अधीक्षक को मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर उड़ीसा से ट्रक में गांजा लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं और एक स्कार्पियो कार ट्रक के आगे चल रही है. इस पर क्राइम ब्रांच और थाना महाराजपुरा पुलिस की टीमों को लक्ष्मनगढ़ पुल एबी रोड बाईपास पर पकड़ने के लिए पहुंचाया गया. जहां एक स्कॉर्पियो कार और ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी घेराबंदी कर ट्रक और स्कॉर्पियो को पकड़ा. स्कॉर्पियो और ट्रक में बैठे चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. जब ट्रक के पीछे झांक कर देखा तो वह खाली था. जिसकी बारीकी से जांच की तो केबिन के पीछे एक गोपनीय चेम्बर मिला. जिसे खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए उसके अंदर 50 लाख कीमत का 467 किलो गांजा रखा हुआ था.

90 लाख का माल बरामद: पुलिस टीम द्वारा 50 लाख का गांजा सहित ट्रक कीमती 30 लाख और स्कार्पियो कीमती लगभग 10 लाख मिलाकर 90 लाख का जप्त कर लिया गया. पुलिस ने पूछताछ कि तो आरोपी वीरेंद्र उदैनिया, राजकुमार रघुवंशी, विनय कुमार और विक्रम सिंह ने बताया कि वह उड़ीसा से ट्रक को माल सहित लेकर आए थे. रास्ते में गांजा सरगना अपनी स्कार्पियो को ट्रक के आगे चलाकर रोड पर पुलिस की उपस्थित के बारे में ट्रक चालक को बताता रहता था. जिससे ट्रक चालक ट्रक को रोड किनारे लगाकर रूक जाता और जब पुलिस की चेकिंग समाप्त हो जाती उसके बाद आगे ट्रक को बढ़ते थे.

Also Read:

MP सहित अन्य जिलों में गांजा होता था सप्लाई: गांजा सरगना वीरेंद्र उदैनिया फ्लाइट से उड़ीसा जाता था और वहां से माल की डील कर पैसे देकर गांजा ट्रक में लोड कराकर वापस फ्लाइट से आ जाता था. आरोपियों के द्वारा गांजे को मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य जिलों में सप्लाई करते थे. जिससे नशे का कारोबार फलफूल रहा था और यह लोग नशे के सौदागर बन लाखों-करोड़ों रूपये कमा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गांजा को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "'आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए चार तस्करों में दो ड्राइवर हैं तथा एक गांजे तस्करी गैंग का सरगना है. पूछताछ में पता चला है कि गांजा सरगना पार्टनरशिप में गांजा उड़ीसा से लेकर आते थे और फिर उसे ग्वालियर सहित आसपास के इलाके और अन्य राज्यों में खपाते थे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.