ETV Bharat / state

Gwalior PHE Scam: पीएचई विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से 16 करोड़ से ज्यादा का गबन, सरकार ने एक सप्ताह में मांगी जांच रिपोर्ट - mp news

ग्वालियर पीएचई विभाग में अफसर और कर्मचारियों की मिलीभगत से 16.42 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. यह हेराफेरी 70 से अधिक फर्जी खातों के जरिए की गई. स्टेट सर्विलांस टीम की निगाह में मामला सामने आने के बाद वित्त विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. संयुक्त संचालक वित्त की देखरेख में जांच चालू हो चुकी है. दूसरी तरफ अधीक्षण यंत्री ग्वालियर मंडल ने भी जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बना दी है. यह टीम भी जांच कर रही है.

Scam in Gwalior PHE department
ग्वालियर पीएचई विभाग में स्कैम
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 6:39 PM IST

ग्वालियर पीएचई विभाग में करोड़ों का स्कैम

ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में पिछले 5 सालों के दौरान सरकारी धन का गलत इस्तेमाल होने की शिकायत खुद सरकार के वित्त विभाग ने अपने ऑडिट के दौरान पकड़ी है. इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर सप्ताह भर के भीतर इसकी रिपोर्ट सरकार ने तलब की है. करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये की राशि का गबन 70 से ज्यादा फर्जी खातों के जरिए किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है. मामला आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा गठित स्टेट सर्विलेंस टीम ने पकड़ा है. इसके बाद वित्त विभाग ने संयुक्त संचालक वित्त की देखरेख में जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.

ग्वालियर के पीएचई विभाग में स्कैम: ग्वालियर के पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री वीके छारी ने 5 सदस्यों की टीम का गठन किया है. इसमें संभागीय लेखा अधिकारी राजेंद्र मीणा, वीरेंद्र सिंह पाल, आरसी मिश्रा, बृजेंद्र यादव को नामित किया गया है. मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य ने इस मामले में संधारण खंड क्रमांक एक में हुए घोटाले के बाद परिक्षेत्र के सभी कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने कार्यालय में पिछले 5 सालों में हुए भुगतान की जांच करें और इसका प्रतिवेदन भी उन्होंने तलब किया है. पता चला है कि वेतन और एरियर के आहरण से जुड़े महत्वपूर्ण और जिम्मेवारी वाले कार्य में विभागीय अधिकारियों ने बाहर के व्यक्तियों को काम पर लगा रखा था. उनका वेतन भुगतान भी संबंधितों द्वारा निजी स्तर पर किए जाने की खबर है. सरकारी महकमे में निजी लोगों से कार्य इन लोगों ने लिया और किस तरह से उन्हें भुगतान किया. इसका जांच रिपोर्ट में ही खुलासा हो सकेगा.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

छात्रों की फीस, अफसरों की मनमानी, MP Board ऑफिस ने 3 गुना कीमत में खरीदा कंप्यूटर और प्रिंटर, करोड़ों का गड़बड़झाला

MP Vyapam Scam: ग्वालियर के थाने से आरक्षक को पकड़कर ले गई जबलपुर पुलिस, व्यापम फर्जीवाड़े में है आरोपी

सरकार को पहुंचा है नुकसान: जांच में पता चला कि वेतन और एरियर के नाम पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री संधारण खंड क्रमांक 1 के दफ्तर में 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपए की गड़बड़ी हुई है. इसके लिए दफ्तर में पदस्थ स्टाफ ने कार्यालय के कर्मचारियों के खातों के नंबर को कई बार बदलकर अपात्र लोगों के खाते में मैप कर दिया और फिर भुगतान निकाल लिया. फर्जी भुगतान के बिलों को डीडीओ स्तर पर किस अधिकारी या कर्मचारी ने क्रिएट और एप्रूव किया था. यह रिपोर्ट कलेक्टर और वित्त विभाग को भी भेजी जानी है. सरकार के वित्त विभाग द्वारा पकड़ी गई करोड़ों की गड़बड़ी को लेकर अब विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है. इस जांच के दायरे में कई अधिकारी और कर्मचारी आ रहे हैं, जिन्होंने फर्जी भुगतान के लिए आंख मूंदकर पिछले 5 साल काम किया और सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि पहुंचाई.

ग्वालियर पीएचई विभाग में करोड़ों का स्कैम

ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में पिछले 5 सालों के दौरान सरकारी धन का गलत इस्तेमाल होने की शिकायत खुद सरकार के वित्त विभाग ने अपने ऑडिट के दौरान पकड़ी है. इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर सप्ताह भर के भीतर इसकी रिपोर्ट सरकार ने तलब की है. करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये की राशि का गबन 70 से ज्यादा फर्जी खातों के जरिए किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है. मामला आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा गठित स्टेट सर्विलेंस टीम ने पकड़ा है. इसके बाद वित्त विभाग ने संयुक्त संचालक वित्त की देखरेख में जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.

ग्वालियर के पीएचई विभाग में स्कैम: ग्वालियर के पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री वीके छारी ने 5 सदस्यों की टीम का गठन किया है. इसमें संभागीय लेखा अधिकारी राजेंद्र मीणा, वीरेंद्र सिंह पाल, आरसी मिश्रा, बृजेंद्र यादव को नामित किया गया है. मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य ने इस मामले में संधारण खंड क्रमांक एक में हुए घोटाले के बाद परिक्षेत्र के सभी कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने कार्यालय में पिछले 5 सालों में हुए भुगतान की जांच करें और इसका प्रतिवेदन भी उन्होंने तलब किया है. पता चला है कि वेतन और एरियर के आहरण से जुड़े महत्वपूर्ण और जिम्मेवारी वाले कार्य में विभागीय अधिकारियों ने बाहर के व्यक्तियों को काम पर लगा रखा था. उनका वेतन भुगतान भी संबंधितों द्वारा निजी स्तर पर किए जाने की खबर है. सरकारी महकमे में निजी लोगों से कार्य इन लोगों ने लिया और किस तरह से उन्हें भुगतान किया. इसका जांच रिपोर्ट में ही खुलासा हो सकेगा.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

छात्रों की फीस, अफसरों की मनमानी, MP Board ऑफिस ने 3 गुना कीमत में खरीदा कंप्यूटर और प्रिंटर, करोड़ों का गड़बड़झाला

MP Vyapam Scam: ग्वालियर के थाने से आरक्षक को पकड़कर ले गई जबलपुर पुलिस, व्यापम फर्जीवाड़े में है आरोपी

सरकार को पहुंचा है नुकसान: जांच में पता चला कि वेतन और एरियर के नाम पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री संधारण खंड क्रमांक 1 के दफ्तर में 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपए की गड़बड़ी हुई है. इसके लिए दफ्तर में पदस्थ स्टाफ ने कार्यालय के कर्मचारियों के खातों के नंबर को कई बार बदलकर अपात्र लोगों के खाते में मैप कर दिया और फिर भुगतान निकाल लिया. फर्जी भुगतान के बिलों को डीडीओ स्तर पर किस अधिकारी या कर्मचारी ने क्रिएट और एप्रूव किया था. यह रिपोर्ट कलेक्टर और वित्त विभाग को भी भेजी जानी है. सरकार के वित्त विभाग द्वारा पकड़ी गई करोड़ों की गड़बड़ी को लेकर अब विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है. इस जांच के दायरे में कई अधिकारी और कर्मचारी आ रहे हैं, जिन्होंने फर्जी भुगतान के लिए आंख मूंदकर पिछले 5 साल काम किया और सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि पहुंचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.