ETV Bharat / state

छोटे भाई की शादी कराने के लिए महिला ने किया अपहरण, नाबालिग को ग्वालियर से ले गई हरियाणा, आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत

नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है. हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की. दोनों ने मिलकर नाबालिग लड़की की शादी कराई थी.

छोटे भाई की शादी कराने के लिए महिला ने किया अपहरण
छोटे भाई की शादी कराने के लिए महिला ने किया अपहरण
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 11:06 PM IST

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला को उसके पति और भाई के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव जाकर की. दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली 13 साल की लड़की 15 दिन पहले अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. उसे आखिरी बार आरोपी महिला के साथ ही देखा गया था.

जानकारी के बाद जब पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की, तो पता चला कि महिला अपने छोटे भाई के साथ शादी कराने के लिए नाबालिग लड़की को भगाकर ले गई. 18 अगस्त को नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट झांसी रोड थाने में दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला नाबालिग के घर के पास ही रहती थी, जिस वजह से दोनों की पहचान हो गई थी.

नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत के बाद एसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच पुलिस को जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. वहीं आगे की जांच में खुलासा हुआ कि महिला मूल रूप से हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम रोहतक भेजी गई थी.

यह खबर जरूर पढ़ें, वरना आप भी हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार, QR Code से फंसाते हैं जालसाज

हरियाणा जाकर पुलिस को जानकारी मिली कि महिला ने अपने छोटे भाई से नाबालिग की शादी करा दी. इस पूरी वारदात में महिला के पति ने भी मदद की थी. पुलिस ने यह कार्रवाई रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव में की. जहां से नाबालिग, सहित आरोपी महिला उसका पति और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए सोशल मीडिया पर भी उसका फोटो शेयर किया था.

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला को उसके पति और भाई के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव जाकर की. दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली 13 साल की लड़की 15 दिन पहले अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. उसे आखिरी बार आरोपी महिला के साथ ही देखा गया था.

जानकारी के बाद जब पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की, तो पता चला कि महिला अपने छोटे भाई के साथ शादी कराने के लिए नाबालिग लड़की को भगाकर ले गई. 18 अगस्त को नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट झांसी रोड थाने में दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला नाबालिग के घर के पास ही रहती थी, जिस वजह से दोनों की पहचान हो गई थी.

नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत के बाद एसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच पुलिस को जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. वहीं आगे की जांच में खुलासा हुआ कि महिला मूल रूप से हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम रोहतक भेजी गई थी.

यह खबर जरूर पढ़ें, वरना आप भी हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार, QR Code से फंसाते हैं जालसाज

हरियाणा जाकर पुलिस को जानकारी मिली कि महिला ने अपने छोटे भाई से नाबालिग की शादी करा दी. इस पूरी वारदात में महिला के पति ने भी मदद की थी. पुलिस ने यह कार्रवाई रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव में की. जहां से नाबालिग, सहित आरोपी महिला उसका पति और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए सोशल मीडिया पर भी उसका फोटो शेयर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.