ETV Bharat / state

Gwalior News: ओवरलोड होने की वजह से बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 11 मजदूर घायल, 7 लोगों के पैर में हुआ फ्रैक्चर - मल्टी बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 11 मजदूर घायल

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित एक मल्टी बिल्डिंग की लिफ्ट ओवरलोड होने की वजह से बीच रास्ते से नीचे आ गिरी. इस हादसे में लिफ्ट में सवार 11 मजदूरों घायल हुए हैं, जिसमें से 7 लोगों के पैर की हड्डियां टूट गई है.

Gwalior News
ओवरलोड होने की वजह से मल्टी बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 11:12 AM IST

बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से मजदूर घायल

ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मल्टी बिल्डिंग की लिफ्ट ओवरलोड होने की वजह से बीच रास्ते से नीचे आ गिरी. इस हादसे में लिफ्ट में सवार 11 मजदूरों घायल हुए हैं, जिसमें से 7 लोगों के पैर की हड्डियां टूट गई है. बता दें यह लिफ्ट सिर्फ 5 लोगों के लिए थी, लेकिन इसमें 11 लोग सवार थे. अपने मालिक राजकुमार के कहने पर मजदूर 5वीं मंजिल पर स्थित गोदाम से कांच की शीट निकालने ऊपर जा रहे थे. 5वीं मंजिल पर पहुंचने से पहले ही यह लिफ्ट अचानक अपनी रेलिंग तोड़ती हुई नीचे आ गिरी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को हाल जानने पहुंचे भाजपा नेता मुन्नालाल: वहीं, बड़ी संख्या में मजदूरों के घायल होने की खबर पाकर पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्नालाल गोयल अपने सहयोगियों के साथ सिटी सेंटर स्थित चिरायु अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. यह सभी लोग राजकुमार गुप्ता के यहां काम करते हैं, जिनका कांच की शीट का कारोबार है. खास बात यह है कि इस घटना में राजकुमार गुप्ता भी घायल हुए हैं. उनके भी पैरों में चोटें आई है.

ये भी पढ़ें :-

घायल मजदूरों की पहचानः पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी. किसी भी मजदूर की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन 7 मजदूरों के पैरों में फैक्चर है इसलिए उन्हें प्लास्टर भी चढ़ाए गए. वहीं, इस हादसे में जो घायल हुए हैं उनमें जमील खान, मेहरबान खान, पूरन सिंह पाल, इकबाल खान, सलामत खान, अकरम खान, वसीम खान, आसिफ खान, बाबू खान, इज्जत खान और इमरान खान शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि ''लिफ्ट के टूटने का फौरी तौर पर कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन समझा जा रहा है कि लिफ्ट में संख्या से 2 गुना ज्यादा लोग सवार थे, जिस कारण लिफ्ट की लोहे की वायरिंग पर असर पड़ा और वह टूट गई.''

बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से मजदूर घायल

ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मल्टी बिल्डिंग की लिफ्ट ओवरलोड होने की वजह से बीच रास्ते से नीचे आ गिरी. इस हादसे में लिफ्ट में सवार 11 मजदूरों घायल हुए हैं, जिसमें से 7 लोगों के पैर की हड्डियां टूट गई है. बता दें यह लिफ्ट सिर्फ 5 लोगों के लिए थी, लेकिन इसमें 11 लोग सवार थे. अपने मालिक राजकुमार के कहने पर मजदूर 5वीं मंजिल पर स्थित गोदाम से कांच की शीट निकालने ऊपर जा रहे थे. 5वीं मंजिल पर पहुंचने से पहले ही यह लिफ्ट अचानक अपनी रेलिंग तोड़ती हुई नीचे आ गिरी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को हाल जानने पहुंचे भाजपा नेता मुन्नालाल: वहीं, बड़ी संख्या में मजदूरों के घायल होने की खबर पाकर पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्नालाल गोयल अपने सहयोगियों के साथ सिटी सेंटर स्थित चिरायु अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. यह सभी लोग राजकुमार गुप्ता के यहां काम करते हैं, जिनका कांच की शीट का कारोबार है. खास बात यह है कि इस घटना में राजकुमार गुप्ता भी घायल हुए हैं. उनके भी पैरों में चोटें आई है.

ये भी पढ़ें :-

घायल मजदूरों की पहचानः पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी. किसी भी मजदूर की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन 7 मजदूरों के पैरों में फैक्चर है इसलिए उन्हें प्लास्टर भी चढ़ाए गए. वहीं, इस हादसे में जो घायल हुए हैं उनमें जमील खान, मेहरबान खान, पूरन सिंह पाल, इकबाल खान, सलामत खान, अकरम खान, वसीम खान, आसिफ खान, बाबू खान, इज्जत खान और इमरान खान शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि ''लिफ्ट के टूटने का फौरी तौर पर कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन समझा जा रहा है कि लिफ्ट में संख्या से 2 गुना ज्यादा लोग सवार थे, जिस कारण लिफ्ट की लोहे की वायरिंग पर असर पड़ा और वह टूट गई.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.