ETV Bharat / state

Gwalior News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर बोले, किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध, राहुल गांधी पर किया हमला - Madhya Pradesh News

ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला किया.

Narendra Tomar on msp
ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:21 PM IST

ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

ग्वालियर। मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में खरीफ की फसलों पर किसानों की लागत में 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर एमएसपी जारी की है. यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह एमएसपी अन्य फसलों पर भी जारी होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में मिनिमम स्पोर्ट प्राइस यानी एमएसपी में सिर्फ 5 या 10 रुपये की बढ़ोतरी की जाती थी, लेकिन अब किसानों को केंद्र में रखकर नरेंद्र मोदी सरकार ने एमएसपी में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है. केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कुछ फसलों में एमएसपी मुनाफे से 50 फीसदी से भी ज्यादा होगी.

इन दालों पर बढ़ा एमएसपीः केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मूंग, अरहर, धान, मक्का और उड़द की दाल की एमएसपी बढ़ा दिया है. इस ऐलान के बाद किसान अपनी फसल बढ़ी हुई कीमतों पर बेच सकेंगे. मूंग दाल एमएसपी सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है. धान, मक्का, उड़द, अरहर मूंगफली जैसी फसलों की कीमत में भी अच्छी बढ़ोतरी की गई है. कृषि मंत्री तोमर का कहना है की केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए वह किसानों के हित में निर्णय पारित कर रही है. इसी कड़ी में कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों की एमएसपी तय कर दी है.

मोदी सरकार का किसानों पर सबसे ज्यादा फोकसः वहीं, तोमर ने कहा कि किसान जो भी फसल उत्पादित करते हैं उसकी लागत का 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर यह एमएसपी जारी की गई है, अब किसान बढ़ी हुई दर पर अपनी फसलों को बेच सकेंगे. कुछ फसलों की 50 से ज्यादा भी एमएसपी होगी. तोमर ने कहा कि पहले की सरकारें केवल 5 से10 रुपये एमएसपी के रूप में बढ़ाया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस किसानों पर है.

ये भी पढ़ें...

तोमर का राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलाः पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री तोमर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करने पर तोमर ने कहा है कि राहुल और कांग्रेस का लोकतंत्र और सविंधान से भरोसा उठ गया है. इसलिए वो देश की बात विदेश में करते है. उन्हें भारतीयता की बात करनी चाहिए और मर्यादाओं का पालन करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. अपने ही देश को विदेश में नीचा दिखाने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, जबकि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. पार्टी अपने स्तर पर काम कर रही है. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में गुजरात का फार्मूला इस्तेमाल होगा, तो उन्होनें कहा है कि अभी पार्टी को किसी फार्मूलें की जरूरत नही है.

ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

ग्वालियर। मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में खरीफ की फसलों पर किसानों की लागत में 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर एमएसपी जारी की है. यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह एमएसपी अन्य फसलों पर भी जारी होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में मिनिमम स्पोर्ट प्राइस यानी एमएसपी में सिर्फ 5 या 10 रुपये की बढ़ोतरी की जाती थी, लेकिन अब किसानों को केंद्र में रखकर नरेंद्र मोदी सरकार ने एमएसपी में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है. केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कुछ फसलों में एमएसपी मुनाफे से 50 फीसदी से भी ज्यादा होगी.

इन दालों पर बढ़ा एमएसपीः केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मूंग, अरहर, धान, मक्का और उड़द की दाल की एमएसपी बढ़ा दिया है. इस ऐलान के बाद किसान अपनी फसल बढ़ी हुई कीमतों पर बेच सकेंगे. मूंग दाल एमएसपी सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है. धान, मक्का, उड़द, अरहर मूंगफली जैसी फसलों की कीमत में भी अच्छी बढ़ोतरी की गई है. कृषि मंत्री तोमर का कहना है की केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए वह किसानों के हित में निर्णय पारित कर रही है. इसी कड़ी में कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों की एमएसपी तय कर दी है.

मोदी सरकार का किसानों पर सबसे ज्यादा फोकसः वहीं, तोमर ने कहा कि किसान जो भी फसल उत्पादित करते हैं उसकी लागत का 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर यह एमएसपी जारी की गई है, अब किसान बढ़ी हुई दर पर अपनी फसलों को बेच सकेंगे. कुछ फसलों की 50 से ज्यादा भी एमएसपी होगी. तोमर ने कहा कि पहले की सरकारें केवल 5 से10 रुपये एमएसपी के रूप में बढ़ाया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस किसानों पर है.

ये भी पढ़ें...

तोमर का राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलाः पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री तोमर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करने पर तोमर ने कहा है कि राहुल और कांग्रेस का लोकतंत्र और सविंधान से भरोसा उठ गया है. इसलिए वो देश की बात विदेश में करते है. उन्हें भारतीयता की बात करनी चाहिए और मर्यादाओं का पालन करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. अपने ही देश को विदेश में नीचा दिखाने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, जबकि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. पार्टी अपने स्तर पर काम कर रही है. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में गुजरात का फार्मूला इस्तेमाल होगा, तो उन्होनें कहा है कि अभी पार्टी को किसी फार्मूलें की जरूरत नही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.