ग्वालियर(Gwalior)। ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) के लिए खुशखबरी है. ग्वालियर में जल्द ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport) का विस्तार और भव्य एयर टर्मिनल का निर्माण होगा. एयरपोर्ट के विस्तार (Expansion of Airport) के लिए जमीन उपलब्ध (Land Allotted) हो गई है. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आदेश के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केन्द्र ग्वालियर की 110 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार को आवंटित करने के लिए एनओसी जारी कर दी है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के हॉर्टिकल्चर साइंस डिवीजन द्वारा आलू अनुसंधान केन्द्र की यह जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को आवंटित करने के लिए एनओसी जारी करने के संबंध में ग्वालियर कलेक्टर को पत्र लिखकर सूचित भी कर दिया गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा ग्वालियर कलेक्टर के लिए इस आशय का एनओसी लेटर जारी कर दिया गया है.
उड्डयन मंत्री की 100 दिवसीय योजना, यूपी-उत्तराखंड-त्रिपुरा के एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड
पत्र के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ग्वालियर कलेक्टर से यह भी आग्रह किया है कि एयरपोर्ट के लिए दी जा रही आलू अनुसंधान केन्द्र की 110 एकड़ जमीन के एवज में इतनी ही जमीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को मुहैया कराई जाए. जिससे आलू अनुसंधान केन्द्र की गतिविधियां भी बेहतर ढंग से चल सकें. आपको बता दें कि 20 साल से नए टर्मिनल को लेकर फाइलें सरकारी दफ्तरों तक ही सीमित थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के उड्डयन मंत्री बनने के बाद पुराने टर्मिनल को बड़े रूप में विस्तार करने की हरी झंडी मिल गई है.