ETV Bharat / state

Gwalior News: कांग्रेस को बड़ा झटका, जिला पंचायत के सदस्य सहित कई कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा - Madhya Pradesh News

ग्वालियर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को जिला पंचायत के सदस्य शिवराज सिंह यादव के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. आशंका जताई जा रही है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

Gwalior News
कांग्रेस को बड़ा झटका
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:10 PM IST

कांग्रेस पूर्व नेता शिवराज सिंह यादव

ग्वालियर। जनपद में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और जिला पंचायत के सदस्य शिवराज सिंह यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है शिवराज सिंह यादव के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कल यानी शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

MP: चावल पर सियासत! कांग्रेस विधायक ने पकाकर दिखाए चावल, बोले- दुकानों पर मिल रहा चाइनीज राइस

शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस पर लगाया आरोपः आज शिवराज सिंह यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा मेरे पिता को वो सम्मान नहीं दिया गया. जिसके वे हकदार थे. इससे आहत होकर मैंने आज यानी गुरुवार को अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि अपने इस्तीफे को मैंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को दे दिया है. शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मेरे परिवार ने कांग्रेस पार्टी के लिए पचास साल दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने एक भी सम्मानजनक पद के लिए टिकट नहीं दिया. चाहे वे पार्षद का हो, ग्रामीण जिलाध्यक्ष का हो या फिर विधायिका का हो. इनमें से किसी पद के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इन पदों पर टिकट न देकर यादव समाज को बहिष्कार करने की बात कांग्रेस कर रही है. क्या यादव समाज का कोई वोट नहीं है. शिवराज सिंह यादव ने कहा कि समझौता करने की कोई बात नहीं है, मैं कांग्रेस पार्टी से बड़े आहत मन से इस्तीफा दे रहा हूं.

Shivpuri News: कांग्रेस नेता को बिजली विभाग ने थमाया एक लाख का बिल, 20 साल पहले लड़ चुकी हैं चुनाव

मुख्यमंत्री कराएंगे भाजपा की सदस्यता ग्रहण: बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के समक्ष युवा नेता शिवराज सिंह यादव के साथ कई कार्यकर्ताओं की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से फोन पर बातचीत की तो उनका कहना है कि इस मामले में अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके पास पार्टी से कोई जानकारी मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह उनका निजी कारण हो सकता है. गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर जिले के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान सीएम ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

कांग्रेस पूर्व नेता शिवराज सिंह यादव

ग्वालियर। जनपद में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और जिला पंचायत के सदस्य शिवराज सिंह यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है शिवराज सिंह यादव के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कल यानी शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

MP: चावल पर सियासत! कांग्रेस विधायक ने पकाकर दिखाए चावल, बोले- दुकानों पर मिल रहा चाइनीज राइस

शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस पर लगाया आरोपः आज शिवराज सिंह यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा मेरे पिता को वो सम्मान नहीं दिया गया. जिसके वे हकदार थे. इससे आहत होकर मैंने आज यानी गुरुवार को अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि अपने इस्तीफे को मैंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को दे दिया है. शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मेरे परिवार ने कांग्रेस पार्टी के लिए पचास साल दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने एक भी सम्मानजनक पद के लिए टिकट नहीं दिया. चाहे वे पार्षद का हो, ग्रामीण जिलाध्यक्ष का हो या फिर विधायिका का हो. इनमें से किसी पद के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इन पदों पर टिकट न देकर यादव समाज को बहिष्कार करने की बात कांग्रेस कर रही है. क्या यादव समाज का कोई वोट नहीं है. शिवराज सिंह यादव ने कहा कि समझौता करने की कोई बात नहीं है, मैं कांग्रेस पार्टी से बड़े आहत मन से इस्तीफा दे रहा हूं.

Shivpuri News: कांग्रेस नेता को बिजली विभाग ने थमाया एक लाख का बिल, 20 साल पहले लड़ चुकी हैं चुनाव

मुख्यमंत्री कराएंगे भाजपा की सदस्यता ग्रहण: बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के समक्ष युवा नेता शिवराज सिंह यादव के साथ कई कार्यकर्ताओं की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से फोन पर बातचीत की तो उनका कहना है कि इस मामले में अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके पास पार्टी से कोई जानकारी मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह उनका निजी कारण हो सकता है. गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर जिले के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान सीएम ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.