ETV Bharat / state

Gwalior Administration Election Preparation: ग्वालियर चंबल अंचल में शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती, अपराधियों को जिला बदल की कार्रवाई शुरू - Gwalior Chambal Election

MP Election 2023: जिले में शांतिपूर्ण चुनाव हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. चुनाव प्रभावित करने वाले करीबन 19 अपराधियों को जिला बदर के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किए हैं. साथ ही कुछ आदतन बदमाशों को पौधे लगाने की सजा प्रशासन ने दी है.

Gwalior Chambal Region Election Battle
ग्वालियर चंबल रीजन में प्रशासनिक स्तर पर चुनावी तैयारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 3:58 PM IST

ऋषिकेश मीणा, एडिशनल एसपी ग्वालियर

ग्वालियर। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने लगभग 19 अपराधियो को जिला बदर किया है, इसमें कुछ अपराधियों को पेड़ लगाने की आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि आंचल में विधानसभा के चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह सभी अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हिंसा फैला सकते हैं. इसके साथ ही डराने और धमकाने का भी काम करते हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने सभी बदमाशों की लिस्ट तैयार कर ली है. इन्हें चुनाव से पहले जिला बदर किया जाएगा.

कुछ को जिला बदर, तो किसी को पौधे लगाने की सजा: विधानसभा चुनाव आते ही पुलिस और प्रशासन ने ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एसपी के प्रस्ताव पर 19 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही चार आदतन अपराधियों को अनूठे ढंग से सज़ा देते हुए, 20 – 20 पौधे रोपने और संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिये हैं. आदतन अपराधी राकेश और मानसिंह को 20 – 20 फलदार और छायादार पौधे रोपने का आदेश दिया है. साथ ही रोपे गए पौधों के रख-रखाव और रखवाली करने के आदेश दिए गए हैं.आरोपियों को संबंधित पुलिस थानों में हाजिरी भी देनी होगी.

ये भी पढ़ें...

जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए ये आदेश: पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और लोक शांति और जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं. इन्हें निर्देशित किया गया है कि जिला बदर किए गए अपराधी को जिले से बाहर जाने के बाद हर महीने अपने निवास स्थान की सूचना रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाने को अनिवार्य रूप से देनी होगी. इसी तरह सदाचार बरतने के लिए पौधे रोपने और उनकी रखवाली के आदेश जिन अपराधियों को दिए गए हैं, उन्हें निर्धारित तारीख को संबंधित पुलिस थाने में अपनी हाजिरी देना होगी.

गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में जब- जब चुनाव आते हैं, तो यहां पर हिंसा और उपद्रव की घटनाएं बदमाशों की तरफ से की जाती है. यही कारण है कि यह सभी बदमाश उत्तर प्रदेश राजस्थान से वारदात करने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में अपना डेरा डालते हैं. इसलिए चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल की पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है. एक-एक कर सभी इन बदमाशों को धड़ पकड़ करने की शुरुआत कर दी है, साथ ही कुछ बदमाश ऐसे हैं जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं. वह लगातार अपराध करते रहते हैं, ऐसे बदमाशों को जिला बदल करने की कार्रवाई शुरू करती है.

ऋषिकेश मीणा, एडिशनल एसपी ग्वालियर

ग्वालियर। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने लगभग 19 अपराधियो को जिला बदर किया है, इसमें कुछ अपराधियों को पेड़ लगाने की आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि आंचल में विधानसभा के चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह सभी अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हिंसा फैला सकते हैं. इसके साथ ही डराने और धमकाने का भी काम करते हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने सभी बदमाशों की लिस्ट तैयार कर ली है. इन्हें चुनाव से पहले जिला बदर किया जाएगा.

कुछ को जिला बदर, तो किसी को पौधे लगाने की सजा: विधानसभा चुनाव आते ही पुलिस और प्रशासन ने ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एसपी के प्रस्ताव पर 19 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही चार आदतन अपराधियों को अनूठे ढंग से सज़ा देते हुए, 20 – 20 पौधे रोपने और संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिये हैं. आदतन अपराधी राकेश और मानसिंह को 20 – 20 फलदार और छायादार पौधे रोपने का आदेश दिया है. साथ ही रोपे गए पौधों के रख-रखाव और रखवाली करने के आदेश दिए गए हैं.आरोपियों को संबंधित पुलिस थानों में हाजिरी भी देनी होगी.

ये भी पढ़ें...

जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए ये आदेश: पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और लोक शांति और जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं. इन्हें निर्देशित किया गया है कि जिला बदर किए गए अपराधी को जिले से बाहर जाने के बाद हर महीने अपने निवास स्थान की सूचना रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाने को अनिवार्य रूप से देनी होगी. इसी तरह सदाचार बरतने के लिए पौधे रोपने और उनकी रखवाली के आदेश जिन अपराधियों को दिए गए हैं, उन्हें निर्धारित तारीख को संबंधित पुलिस थाने में अपनी हाजिरी देना होगी.

गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में जब- जब चुनाव आते हैं, तो यहां पर हिंसा और उपद्रव की घटनाएं बदमाशों की तरफ से की जाती है. यही कारण है कि यह सभी बदमाश उत्तर प्रदेश राजस्थान से वारदात करने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में अपना डेरा डालते हैं. इसलिए चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल की पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है. एक-एक कर सभी इन बदमाशों को धड़ पकड़ करने की शुरुआत कर दी है, साथ ही कुछ बदमाश ऐसे हैं जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं. वह लगातार अपराध करते रहते हैं, ऐसे बदमाशों को जिला बदल करने की कार्रवाई शुरू करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.