ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मुरैना जिले के ऐतिहासिक शनि मंदिर पहुंचे. ऐती पर्वत पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर पर पहुंचकर जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने पूजा अर्चना की. उन्होंने शनिदेव पर तेल अर्पित किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे. बता दें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल आए हुए हैं. Nadda at Shani Temple Morena
एमपी का दो दिन का दौरा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे. उसके बाद जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ चुनाव के आने वाले रिजल्ट को लेकर मंथन किया. फिर वह भोज करने के लिए सिंधिया के महल में पहुंचे. इसके बाद वह सीधे दतिया के लिए रवाना हुए, वहां पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. दतिया से लौटने के बाद नड्डा ग्वालियर में रुके और शनिवार सुबह वह सीधे विश्व प्रसिद्ध प्राचीन शनि मंदिर पहुंचे. Nadda at Shani Temple Morena
ALSO READ: |
देशभर में मशहूर ये शनि मंदिर : शनि मंदिर में नड्डा ने पत्नी के साथ अपने जन्मदिन पर पूजा अर्चना की. बता दें कि मुरैना जिले में स्थित रामायणकालीन भगवान शनि की प्रतिमा है. विश्व में एक मात्र मूर्ति के रूप शनिदेव यहां विराजमान हैं. मान्यता है कि शनि सिंगापुर की शिला भी यहीं से गई है. इसलिए यहां पर लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु आते हैं और भगवान शनि देव के दर्शन करते हैं. शनि अमावस्या के दौरान यहां पर लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग राज्य से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल में किसी भी बड़ी हस्ती का दौरा होता है तो भगवान शनिदेव की शरण में अवश्य जाता है. Nadda at Shani Temple Morena