ग्वालियर। जिले के गिरवाई इलाके में रहने वाले एसएएफ आरक्षक की हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. उसकी लाश झाड़ियों में मिली. इसके बाद एसएएफ के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है. मृतक का एक दिन पहले पिता और भाई से झगड़ा हुआ था. आशंका है कि झगडे में ही उसकी मौत हुई हो. जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना थी. पुलिस ने फिलहाल पिता, भाई और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
झाड़ियों में पड़ी मिली आरक्षक की लाश: ग्वालियर के गिरवाई स्थित सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाला अंशुमान उर्फ शानू राजावत एसएएफ में आरक्षक था. उसकी पोस्टिंग भोपाल में है. वह भोपाल से ग्वालियर आया था. वह छुट्टी पर ग्वालियर आया था. रात को गिरवाई इलाके से कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी इनकी नजर पड़ी तो झाड़ियों में एसएएफ आरक्षक की लाश पड़ी हुई थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गिरवाई थाने की फोर्स यहां पहुंच गई. रात में ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पड़ताल शुरू की गई.
यहां पढ़ें... |
घरेलू झगड़ा हो सकता मौत की वजह: मृतक की पहचान अंशुमान राजावत के रूप में हुई. उसके बारे में पता लगा है कि वह एसएएफ में आरक्षक था. शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. घटना के बाद पुलिस थाने जा रही थी तभी दो लोग बाइक से निकलते दिखे. जिनकी पहचान मृतक के भाई और उसके दोस्त के रूप में हुई है. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूरे मामले को पुलिस घरेलू झगड़े से जोड़कर देख रही है और इस आधार पर जांच की जा रही है.