ETV Bharat / state

Gwalior Murder: निर्जन स्थान पर आश्रम के पीछे साधु की निर्मम हत्या,मुंह में टॉर्च व कपड़ा घुसा मिला - मुंह में टॉर्च और कपड़ा घुसा मिला

ग्वालियर जिले के घाटीगांव के जंगल में करीब डेढ़ दशक से एक आश्रम में रह रहे साधु की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. साधु के मुंह में टॉर्च और कपड़ा घुसा मिला है. पुलिस का कहना है कि दम घोंटकर हत्या की गई है. उनके हाथ-पैर भी बंधे हुए थे. साधु का मोबाइल फोन आश्रम से गायब है.

Gwalior Baba Murder
ग्वालियर आश्रम के पीछे साधु की निर्मम हत्या
author img

By

Published : May 29, 2023, 4:20 PM IST

Updated : May 29, 2023, 5:26 PM IST

ग्वालियर। साधु का नग्न हालत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भंवरपुरा के जंगल में पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भिजवाया. मौके पर एडिशनल एसपी जयराज कुबेर एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अलावा डॉग स्क्वायड भी पहुंचे. बाबा का नाम गरीब दास उर्फ गोपाल दास बताया गया है. गरीब दास भंवरपुरा के निर्जन स्थान में बने एक छोटे से आश्रम में रहते थे. यहां रामबरन नामक व्यक्ति रोजाना साफ-सफाई के लिए आता था.

आश्रम में सामान बिखरा पड़ा मिला : रविवार शाम के वक्त रामबरन जब आश्रम पहुंचा तो साधु वहां नहीं दिखाई दिए. लेकिन उनकी अलमारी खुली हुई थी और सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था. आश्रम के पीछे जाने पर बाबा का शव मिला. बाबा मूलतः भीमपुर के रहने वाले थे लेकिन वह पिछले डेढ़ दशक से इसी मंदिर पर रह रहे थे. उनका मौके से मोबाइल भी गायब मिला. पुलिस का मानना है कि लूट के इरादे से यह घटना हो सकती है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है. क्योंकि साधु के पास हजार रुपए भी मुश्किल से होते थे.साधु की हत्या के पीछे कोई और कारण भी हो सकता है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मुंह में टॉर्च के साथ कपड़ा : साधु का शव नग्न अवस्था में मिलने से कयास लगाया जा रहा है कि ये वारदात लूट के इरादे से न होकर कोई वजह हो सकती है. बाबा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, पुलिस अब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन फिलहाल उनका मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि हत्यारे कम से कम दो या तीन रहे होंगे. स्थानीय लोगों को जब बाबा की हत्या की खबर लगी तब बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचे. कुछ लोग पुलिस वैन के साथ ग्वालियर भी आए. ग्रामीणों ने कहा है कि बाबा की किसी ने हत्या की है, लेकिन यह किसने और क्यों की, इसके बारे में वह नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी की है. इस मामले में एसआई अनवर शाह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ग्वालियर। साधु का नग्न हालत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भंवरपुरा के जंगल में पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भिजवाया. मौके पर एडिशनल एसपी जयराज कुबेर एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अलावा डॉग स्क्वायड भी पहुंचे. बाबा का नाम गरीब दास उर्फ गोपाल दास बताया गया है. गरीब दास भंवरपुरा के निर्जन स्थान में बने एक छोटे से आश्रम में रहते थे. यहां रामबरन नामक व्यक्ति रोजाना साफ-सफाई के लिए आता था.

आश्रम में सामान बिखरा पड़ा मिला : रविवार शाम के वक्त रामबरन जब आश्रम पहुंचा तो साधु वहां नहीं दिखाई दिए. लेकिन उनकी अलमारी खुली हुई थी और सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था. आश्रम के पीछे जाने पर बाबा का शव मिला. बाबा मूलतः भीमपुर के रहने वाले थे लेकिन वह पिछले डेढ़ दशक से इसी मंदिर पर रह रहे थे. उनका मौके से मोबाइल भी गायब मिला. पुलिस का मानना है कि लूट के इरादे से यह घटना हो सकती है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है. क्योंकि साधु के पास हजार रुपए भी मुश्किल से होते थे.साधु की हत्या के पीछे कोई और कारण भी हो सकता है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मुंह में टॉर्च के साथ कपड़ा : साधु का शव नग्न अवस्था में मिलने से कयास लगाया जा रहा है कि ये वारदात लूट के इरादे से न होकर कोई वजह हो सकती है. बाबा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, पुलिस अब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन फिलहाल उनका मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि हत्यारे कम से कम दो या तीन रहे होंगे. स्थानीय लोगों को जब बाबा की हत्या की खबर लगी तब बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचे. कुछ लोग पुलिस वैन के साथ ग्वालियर भी आए. ग्रामीणों ने कहा है कि बाबा की किसी ने हत्या की है, लेकिन यह किसने और क्यों की, इसके बारे में वह नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी की है. इस मामले में एसआई अनवर शाह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : May 29, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.