ETV Bharat / state

ग्वालियर: आधी रात में कई कारों के शीशे तोड़ने वाले आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में मुरार थाना पुलिस ने रात में कारों के शीशे तोड़ने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:55 PM IST

ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने उपनगर के चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो आधी रात को दो पहिया वाहन पर निकलते थे और सड़कों पर खड़े कारों के शीशे तोड़ते थे. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की है.

आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहा और सीपी कॉलोनी इलाके में घरों के बाहर खड़ी कारों के रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शीशे तोड़ दिए गए थे. जिसके बाद सुबह लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसपास लगे CCTV खंगाले, जिसके आधार पर जानकारी मिली कि चार युवक जो दो पहिया वाहनों पर सवार हैं, उन्होंने पत्थरों से इन कारों के शीशों को तोड़ा है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में 287 और भोपाल में 262 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले

इसी आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने आसपास रहने वाले नितिन जाटव, रौनक मौर्य, दिव्यांश सोनी और अंकित पाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्हें शीशे तोड़ने में अच्छा लगता था. जबकि उनका चोरी या दूसरा और कोई मकसद नहीं रहता था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की है.

ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने उपनगर के चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो आधी रात को दो पहिया वाहन पर निकलते थे और सड़कों पर खड़े कारों के शीशे तोड़ते थे. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की है.

आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहा और सीपी कॉलोनी इलाके में घरों के बाहर खड़ी कारों के रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शीशे तोड़ दिए गए थे. जिसके बाद सुबह लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसपास लगे CCTV खंगाले, जिसके आधार पर जानकारी मिली कि चार युवक जो दो पहिया वाहनों पर सवार हैं, उन्होंने पत्थरों से इन कारों के शीशों को तोड़ा है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में 287 और भोपाल में 262 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले

इसी आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने आसपास रहने वाले नितिन जाटव, रौनक मौर्य, दिव्यांश सोनी और अंकित पाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्हें शीशे तोड़ने में अच्छा लगता था. जबकि उनका चोरी या दूसरा और कोई मकसद नहीं रहता था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.