ग्वालियर। नगर निगम ने कोरोना को मात दे चुके वॉरियर्स से जुड़ी शानदार पहल की है, महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए मरीजों को नि:शुल्क फलदार पौधे दिए जाएंगे. इस पहल के पीछे ग्वालियर नगर निगम का यह मकसद है कि फलदार पौधों से लोगों को ऑक्सीजन मिलती रहेगी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते ग्वालियर में कई लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से चली गई थी.
पौधे पूरा करेंगे ऑक्सीजन की कमी
ग्वालियर नगर निगम की यह पहल लोगों को प्राकृतिक ऑक्सीजन के प्रति जागरुक कर सकती है, कोरोना वॉरियर्स को नि:शुल्क फलदार पौधा दिया जाएगा और उन्हें पौधों की देखरेख करने के लिए भी कहा जाएगा. नगर निगम प्रशासन का मानना है कि भविष्य में ये फलदार पौधे लोगों को छाया देने के साथ ही भविष्य के लिए ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराएंगे.
positive news: सतना में महिला शिक्षका की एक अनोखी पहल,पर्यावरण बचाने घरों से इकट्ठा होंगे आम के बीज
नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बसंत विहार इलाके में कुछ लोगों को पौधे दिए हैं और उनसे अपील की है कि वह इसकी देखरेख करें, इससे शहर का वातावरण शुद्ध होगा और लोगों को ऑक्सीजन भी मिलेगी.