ग्वालियर। देशभर के साथ ही एमपी में भी तेज ठंड पड़ रही है.प्रदेश के कई हिस्से कोहरे और बारिश की चपेट में हैं. कोहरे के चलते उत्तर भारत से पहुंचने वाली कई ट्रेनें अभी भी देरी से चल रही हैं.तेज ठंड के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्वालियर चंबल अंचल में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच रहा है. और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते ग्वालियर प्रदेश भर में सबसे अधिक ठंडा जिला बन गया है.
ग्वालियर बना सबसे ठंडा जिला
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते रोज ग्वालियर में प्रदेश में सबसे अधिक ठंड रही.यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक नीचे आया और अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक हुकम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. यह आलम 25 से 26 जनवरी तक जारी रहेगा इसके बाद कुछ परिवर्तन हो सकता है और सर्दी में भी कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: |
शीत लहर के चलते बढ़ी ठंड
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि देश के उत्तरी भागों में शीतलहर चल रही है, ग्वालियर भी उत्तरी क्षेत्र से लगा हुआ है. इस कारण शीतलहर का पूरा असर यहां देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों तक यह शीत लहर नहीं पहुंच पा रही है. इस कारण ग्वालियर प्रदेश में सबसे ठंडा शहर रहा.अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.मौसम में परिवर्तन से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.