ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने इस सनकी चोर के खिलाफ नगदी और कपड़े चुराने का मुकदमा दर्ज किया है. युवक का हुलिया इलाके में रहने वाले आकाश नामक युवक से मिलता-जुलता है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपा है. इसमें एक घर में घुसकर चोर महिला के अधोवस्त्र चुराकर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. आधी रात को ये सनकी चोर छत या पाइप के सहारे घर में दाखिल होता है और रस्सी या तार पर टंगे अंडर गारमेंट्स को चोरी कर ले जाता है.
चोरी की चार घटनाएं : शहर के गौसपुरा में इस तरह की चार घटनाएं हुई हैं. लेकिन किसी ने इस चोर की अजीब हरकत की शिकायत नहीं की. यह किसी एक घर में घटना नहीं हुई है. पहली शिकायत रविवार को पुलिस में दर्ज हुई है. गौसपुरा में एक घर में आधी रात चोर दाखिल हुआ. चोर कुर्ता -पायजामा की जेब से 500 रुपए और महिला की अंडर गारमेंट्स चोरी कर ले गया. घर के मुखिया ने चोरी की घटना को सीसीटीवी में देखा, जिसमें एक युवक अंडर गारमेंट्स ले जाता दिखाई दे रहा था.
Shivpuri Bike Theft घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया : आए दिन महिलाओं के घर के आंगन -बालकनी या छत पर सूख रहे अंडर गारमेंट्स चोरी की घटनाओं में इजाफा होते देख महिलाएं अब परेशान हो गई हैं. खास बात यह है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवक भगत सिंह नामक फरियादी के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवक का हुलिया आकाश नामक लड़के से मिलता जुलता देखा है. इसलिए आकाश की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल भगत सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. Gwalior thief craze, Stealing women undergarments, suspicious youth CCTV