ETV Bharat / state

Gwalior Crime News महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने की सनक, CCTV में कैद संदिग्ध युवक - नगदी और कपड़े चुराने का मुकदमा

ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा में इन दिनों एक सिरफिरे चोर की हरकतों से इलाके के लोग परेशान हैं. यह चोर घरों में घुसकर ना सिर्फ नगदी पर हाथ साफ करता है, बल्कि घर में महिलाओं के अधोवस्त्रों पर उसकी विशेष निगाह रहती है. इलाके में यह चोर 4 से ज्यादा वारदातें अंजाम दे चुका है. वह महिलाओं के ब्रा और पेंटी को चुराकर गायब हो जाता है. लोगों ने पहले झिझक के कारण शिकायत नहीं की लेकिन जब घटनाएं बढ़ीं तो एक परिवार ने हिम्मत दिखाकर इस सिरफिरे चोर की शिकायत पुलिस थाने में की. Gwalior thief craze, Stealing women undergarments, suspicious youth CCTV

Stealing women undergarments
महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने की सनक
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 7:00 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने इस सनकी चोर के खिलाफ नगदी और कपड़े चुराने का मुकदमा दर्ज किया है. युवक का हुलिया इलाके में रहने वाले आकाश नामक युवक से मिलता-जुलता है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपा है. इसमें एक घर में घुसकर चोर महिला के अधोवस्त्र चुराकर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. आधी रात को ये सनकी चोर छत या पाइप के सहारे घर में दाखिल होता है और रस्सी या तार पर टंगे अंडर गारमेंट्स को चोरी कर ले जाता है.

महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने की सनक

चोरी की चार घटनाएं : शहर के गौसपुरा में इस तरह की चार घटनाएं हुई हैं. लेकिन किसी ने इस चोर की अजीब हरकत की शिकायत नहीं की. यह किसी एक घर में घटना नहीं हुई है. पहली शिकायत रविवार को पुलिस में दर्ज हुई है. गौसपुरा में एक घर में आधी रात चोर दाखिल हुआ. चोर कुर्ता -पायजामा की जेब से 500 रुपए और महिला की अंडर गारमेंट्स चोरी कर ले गया. घर के मुखिया ने चोरी की घटना को सीसीटीवी में देखा, जिसमें एक युवक अंडर गारमेंट्स ले जाता दिखाई दे रहा था.

Stealing women undergarments
महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने की सनक

Shivpuri Bike Theft घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया : आए दिन महिलाओं के घर के आंगन -बालकनी या छत पर सूख रहे अंडर गारमेंट्स चोरी की घटनाओं में इजाफा होते देख महिलाएं अब परेशान हो गई हैं. खास बात यह है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवक भगत सिंह नामक फरियादी के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवक का हुलिया आकाश नामक लड़के से मिलता जुलता देखा है. इसलिए आकाश की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल भगत सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. Gwalior thief craze, Stealing women undergarments, suspicious youth CCTV

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने इस सनकी चोर के खिलाफ नगदी और कपड़े चुराने का मुकदमा दर्ज किया है. युवक का हुलिया इलाके में रहने वाले आकाश नामक युवक से मिलता-जुलता है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपा है. इसमें एक घर में घुसकर चोर महिला के अधोवस्त्र चुराकर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. आधी रात को ये सनकी चोर छत या पाइप के सहारे घर में दाखिल होता है और रस्सी या तार पर टंगे अंडर गारमेंट्स को चोरी कर ले जाता है.

महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने की सनक

चोरी की चार घटनाएं : शहर के गौसपुरा में इस तरह की चार घटनाएं हुई हैं. लेकिन किसी ने इस चोर की अजीब हरकत की शिकायत नहीं की. यह किसी एक घर में घटना नहीं हुई है. पहली शिकायत रविवार को पुलिस में दर्ज हुई है. गौसपुरा में एक घर में आधी रात चोर दाखिल हुआ. चोर कुर्ता -पायजामा की जेब से 500 रुपए और महिला की अंडर गारमेंट्स चोरी कर ले गया. घर के मुखिया ने चोरी की घटना को सीसीटीवी में देखा, जिसमें एक युवक अंडर गारमेंट्स ले जाता दिखाई दे रहा था.

Stealing women undergarments
महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने की सनक

Shivpuri Bike Theft घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया : आए दिन महिलाओं के घर के आंगन -बालकनी या छत पर सूख रहे अंडर गारमेंट्स चोरी की घटनाओं में इजाफा होते देख महिलाएं अब परेशान हो गई हैं. खास बात यह है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवक भगत सिंह नामक फरियादी के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युवक का हुलिया आकाश नामक लड़के से मिलता जुलता देखा है. इसलिए आकाश की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल भगत सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. Gwalior thief craze, Stealing women undergarments, suspicious youth CCTV

Last Updated : Sep 5, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.