ETV Bharat / state

Gwalior News: संदिग्ध हालात में ससुराल से विवाहिता गायब, मारपीट के वीडियो युवती के पिता को भेजता था पति, हाई कोर्ट सख्त - हाई कोर्ट सख्त

हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने शिवपुरी के करेरा में रहने वाली एक नवविवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल से गायब होने के मामले में सरकार को निर्देशित किया है कि संबंधित पुलिस थाने से युवती के बारे में लेटेस्ट अपडेट लें और उसके कथन लेकर न्यायालय में पेश करें. अब इस मामले में 20 सितंबर को सुनवाई होगी.

woman missing from inlaws
संदिग्ध हालात में ससुराल से विवाहिता गायब, हाई कोर्ट सख्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 9:18 AM IST

ग्वालियर। ससुराल में युवती का पति उसे कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट करता था और उसके फोटो-वीडियो बनाकर युवती के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर सेंड करता था. इससे युवती के परिवार के लोग बेहद सदमे में थे. युवती के परिजन उसे लेने के लिए उसकी ससुराल करेरा पहुंचे लेकिन वहां न तो उन्हें दामाद मिला और न ही उनकी लड़की. यह देखकर मायके पक्ष के लोग घबरा गए. करेरा पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की.

पिता ने हाई कोर्ट में लगाई गुहार : पिता ने अपनी बेटी के जीवन पर संकट होने का हवाला दिया. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला को निर्देशित किया है कि वह संबंधित थाना प्रभारी को युवती को बरामद कर उसके बयान लें और पूरे मामले की डिटेल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. दरअसल, दतिया के कटापुर में रहने वाले संतोष राजपूत ने 2 साल पहले अपनी बेटी करिश्मा उर्फ ललिता की शादी शिवपुरी के करेरा कस्बे में रहने वाले भज्जू उर्फ संतोष राजपूत के साथ की थी. शादी के बाद से ही कम दहेज लाने की उलाहना ससुराल के लोग देते थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट : पिछले महीने दामाद संतोष ने फिर युवती से मारपीट की. इस बार मारपीट के वीडियो और फोटो भी युवती के पिता और भाई को भेजे. इसके बाद ये लोग घबरा गए. जब मायके पक्ष के लोग अपनी बेटी की कुशलक्षेम लेने करेरा पहुंचे तो वहां दामाद संतोष एवं उनकी लड़की करिश्मा गायब मिली. अब हाई कोर्ट ने करेरा पुलिस से करंट स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और लड़की के कथन के साथ सभी तथ्य सामने रखने के निर्देश दिए हैं. ये जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ऋषिकेश बोहरे ने दी.

ग्वालियर। ससुराल में युवती का पति उसे कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट करता था और उसके फोटो-वीडियो बनाकर युवती के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर सेंड करता था. इससे युवती के परिवार के लोग बेहद सदमे में थे. युवती के परिजन उसे लेने के लिए उसकी ससुराल करेरा पहुंचे लेकिन वहां न तो उन्हें दामाद मिला और न ही उनकी लड़की. यह देखकर मायके पक्ष के लोग घबरा गए. करेरा पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की.

पिता ने हाई कोर्ट में लगाई गुहार : पिता ने अपनी बेटी के जीवन पर संकट होने का हवाला दिया. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला को निर्देशित किया है कि वह संबंधित थाना प्रभारी को युवती को बरामद कर उसके बयान लें और पूरे मामले की डिटेल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. दरअसल, दतिया के कटापुर में रहने वाले संतोष राजपूत ने 2 साल पहले अपनी बेटी करिश्मा उर्फ ललिता की शादी शिवपुरी के करेरा कस्बे में रहने वाले भज्जू उर्फ संतोष राजपूत के साथ की थी. शादी के बाद से ही कम दहेज लाने की उलाहना ससुराल के लोग देते थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट : पिछले महीने दामाद संतोष ने फिर युवती से मारपीट की. इस बार मारपीट के वीडियो और फोटो भी युवती के पिता और भाई को भेजे. इसके बाद ये लोग घबरा गए. जब मायके पक्ष के लोग अपनी बेटी की कुशलक्षेम लेने करेरा पहुंचे तो वहां दामाद संतोष एवं उनकी लड़की करिश्मा गायब मिली. अब हाई कोर्ट ने करेरा पुलिस से करंट स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और लड़की के कथन के साथ सभी तथ्य सामने रखने के निर्देश दिए हैं. ये जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ऋषिकेश बोहरे ने दी.

Last Updated : Sep 15, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.