ग्वालियर। ससुराल में युवती का पति उसे कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट करता था और उसके फोटो-वीडियो बनाकर युवती के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर सेंड करता था. इससे युवती के परिवार के लोग बेहद सदमे में थे. युवती के परिजन उसे लेने के लिए उसकी ससुराल करेरा पहुंचे लेकिन वहां न तो उन्हें दामाद मिला और न ही उनकी लड़की. यह देखकर मायके पक्ष के लोग घबरा गए. करेरा पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की.
पिता ने हाई कोर्ट में लगाई गुहार : पिता ने अपनी बेटी के जीवन पर संकट होने का हवाला दिया. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला को निर्देशित किया है कि वह संबंधित थाना प्रभारी को युवती को बरामद कर उसके बयान लें और पूरे मामले की डिटेल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. दरअसल, दतिया के कटापुर में रहने वाले संतोष राजपूत ने 2 साल पहले अपनी बेटी करिश्मा उर्फ ललिता की शादी शिवपुरी के करेरा कस्बे में रहने वाले भज्जू उर्फ संतोष राजपूत के साथ की थी. शादी के बाद से ही कम दहेज लाने की उलाहना ससुराल के लोग देते थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट : पिछले महीने दामाद संतोष ने फिर युवती से मारपीट की. इस बार मारपीट के वीडियो और फोटो भी युवती के पिता और भाई को भेजे. इसके बाद ये लोग घबरा गए. जब मायके पक्ष के लोग अपनी बेटी की कुशलक्षेम लेने करेरा पहुंचे तो वहां दामाद संतोष एवं उनकी लड़की करिश्मा गायब मिली. अब हाई कोर्ट ने करेरा पुलिस से करंट स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और लड़की के कथन के साथ सभी तथ्य सामने रखने के निर्देश दिए हैं. ये जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ऋषिकेश बोहरे ने दी.