ग्वालियर। बर्थडे पार्टी पर दोस्तों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बर्थडे पार्टी के दौरान दोस्त आपस में भिड़ गए और उसके बाद धक्का-मुक्की हुई और फिर सड़क पर जमकर लात-घूसे से चले. हंगामे के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन जब तक सभी युवक मौके से फरार हो गए. दोस्तों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लात घुसे बरसाने वाले मरकाम बाबा पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
नशे में चूर युवकों में विवाद: सीएसपी राजेश दंडोतिया से मिली जानकारी के मुताबिक माधव गंज थाना स्थित सिकंदर कंपू इलाके में बीती रात युवकों की टोली बर्थडे पार्टी मना रही थी. सेलिब्रेशन के दौरान युवक आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए और नशे में चूर युवकों में विवाद होने लगा और यह विवाद मारपीट में बदल गया. देखते ही देखते युवकों के बीच जमकर लात-घूसे चलने लगे. सोशल मीडिया पर (Gwalior Marpit Video) वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की पहचान कर रही है. सीएसपी ने बताया कि बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान युवाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. वीडियो के आधार पर इन युवकों की तलाश की जा रही है और इसमें कार्रवाई की जाएगी.