ग्वालियर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज बाजार (Daulatganj Bazar) में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाला एक नशे में टुन्न होकर सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इस कारोबारी ने बीच सड़क पर अपनी कुर्सी रखकर शराब का पैक बनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, फुटपाथ के किनारे से दुकान हटाए जाने की बजह से कारोबारी नाराज था. इस लिए सड़क पर कुर्सी जमाकर हंगामा किया.
परेशान होकर की हरकत: हंगामें को देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे फुटपाथ कारोबारी को सड़क से हटाकर किनारे किया. नाराज फुटपाथ कारोबारी ने बताया कि, उसकी दुकान हटने से उस पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. परेशान होकर उसे यह हरकत करनी पड़ी.
गुना जिला अस्पताल में छलके जाम, डॉक्टर, वार्ड बॉय और साथियों ने की बर्थ-डे पार्टी
पुलिस ने दी समझाइश: पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया और उसकी दुकान ना हटाए जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर फुटपाथ कारोबारी शांत हुआ. इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया का कहना है कि, फुटपाथ कारोबारी दुकान को लेकर परेशान था. इसलिए गुस्से में उसने भी सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. उसको समझा-बुझाकर दोबारा ऐसी हरकत ना करने के लिए कहा गया है.