ग्वालियर। देश के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) के छात्र मैस का खाना खाकर बीमार हो गए. जिसके बाद हॉस्टल मे रहने वाले छात्रों ने खाने की क्वालिटी को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. आधा सैकड़ा से अधिक छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ ने उतर आए. छात्रों ने आरोप लगाया है कि खाने की घटिया क्वालिटी से छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं. छात्रों का यह भी आरोप है कि हॉस्टल में खाना बनाते समय साफ सफाई का कोई ध्यान नही दिया जाता है. हंगामा देख आनन-फानन में संस्थान प्रबंधन मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाने की कोशिश की. (gwalior iittm students protest)
पोस्टर लेकर उतरे छात्र: आईआईटीटीएम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए और बीबीए के छात्र हैं. यह सभी छात्र संस्थान के अंदर ही हॉस्टल में रहते हैं. इन सभी छात्र छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की तरफ से घटिया खाना दिया जा रहा है. खाने के स्टोर रूम में चूहे घूमते रहते हैं. यही कारण है कि आए दिन छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन संस्थान प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि संस्थान प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है. आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने घटिया खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले को लेकर कैंटीन संचालक ने कहा कि खाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. छात्र-छात्राओं का आरोप पूरी तरह गलत है. अगर छात्रों की शिकायत है तो इसकी जांच की जाएगी. (poor food quality iittm) (gwalior iittm students)