ETV Bharat / state

देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान IITTM में छात्रों का हंगामा, खाने की घटिया क्वालिटी को लेकर भड़के - students protest poor food quality iittm gwalior

ग्वालियर में देश की सबसे प्रतिष्ठित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के छात्रों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया. छात्रों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि हॉस्टल में खाना बनाते समय साफ सफाई का कोई ध्यान नही दिया जाता है. जिसके कारण कई छात्र बीमार हो रहे हैं कइयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. (gwalior iittm students protest) (poor food quality iittm) (gwalior iittm students)

gwalior iittm students protest
ग्वालियर में घटिया खाने की क्वालिटी को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:54 PM IST

ग्वालियर। देश के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) के छात्र मैस का खाना खाकर बीमार हो गए. जिसके बाद हॉस्टल मे रहने वाले छात्रों ने खाने की क्वालिटी को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. आधा सैकड़ा से अधिक छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ ने उतर आए. छात्रों ने आरोप लगाया है कि खाने की घटिया क्वालिटी से छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं. छात्रों का यह भी आरोप है कि हॉस्टल में खाना बनाते समय साफ सफाई का कोई ध्यान नही दिया जाता है. हंगामा देख आनन-फानन में संस्थान प्रबंधन मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाने की कोशिश की. (gwalior iittm students protest)

ग्वालियर में घटिया खाने की क्वालिटी को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

पोस्टर लेकर उतरे छात्र: आईआईटीटीएम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए और बीबीए के छात्र हैं. यह सभी छात्र संस्थान के अंदर ही हॉस्टल में रहते हैं. इन सभी छात्र छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की तरफ से घटिया खाना दिया जा रहा है. खाने के स्टोर रूम में चूहे घूमते रहते हैं. यही कारण है कि आए दिन छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन संस्थान प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि संस्थान प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है. आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने घटिया खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले को लेकर कैंटीन संचालक ने कहा कि खाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. छात्र-छात्राओं का आरोप पूरी तरह गलत है. अगर छात्रों की शिकायत है तो इसकी जांच की जाएगी. (poor food quality iittm) (gwalior iittm students)

ग्वालियर। देश के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) के छात्र मैस का खाना खाकर बीमार हो गए. जिसके बाद हॉस्टल मे रहने वाले छात्रों ने खाने की क्वालिटी को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. आधा सैकड़ा से अधिक छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ ने उतर आए. छात्रों ने आरोप लगाया है कि खाने की घटिया क्वालिटी से छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं. छात्रों का यह भी आरोप है कि हॉस्टल में खाना बनाते समय साफ सफाई का कोई ध्यान नही दिया जाता है. हंगामा देख आनन-फानन में संस्थान प्रबंधन मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाने की कोशिश की. (gwalior iittm students protest)

ग्वालियर में घटिया खाने की क्वालिटी को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

पोस्टर लेकर उतरे छात्र: आईआईटीटीएम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए और बीबीए के छात्र हैं. यह सभी छात्र संस्थान के अंदर ही हॉस्टल में रहते हैं. इन सभी छात्र छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की तरफ से घटिया खाना दिया जा रहा है. खाने के स्टोर रूम में चूहे घूमते रहते हैं. यही कारण है कि आए दिन छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन संस्थान प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि संस्थान प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है. आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने घटिया खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले को लेकर कैंटीन संचालक ने कहा कि खाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. छात्र-छात्राओं का आरोप पूरी तरह गलत है. अगर छात्रों की शिकायत है तो इसकी जांच की जाएगी. (poor food quality iittm) (gwalior iittm students)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.