ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक बार फिर पति द्वारा प्रताड़ित की गई महिला को गंभीर हालत में लेकर परिवार के लोग पहुंचे. महिला ने बताया कि किस तरह से उसके पति और परिवार के लोगों ने उसकी यह हालत की है. करीब 12 साल पहले महिला की शादी हनुमान नगर घोसी मोहल्ला फालका बाजार में रहने वाले विष्णु पाल के साथ हुई थी. महिला का पुत्र 10 साल का है. महिला के मुताबिक उसका पति नशे का आदी है और आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है.
जबरन शराब पिलाई : महिला का भाई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ है. इसलिए वह मायके से और दहेज लाने तथा चरित्र पर लांछन लगाने के बहाने महिला के साथ मारपीट करता है. कई बार महिला के परिवार के लोगों ने पति काली उर्फ विष्णु पाल को समझाने की कोशिश की. लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया. बीते दिनों 27 जुलाई को भी पुलिस की मौजूदगी में पड़ाव थाने में दोनों पक्षों में समझौता हुआ था. इसके बाद महिला अपने पति के साथ घोसी मोहल्ला फालका बाजार उसके घर चली गई थी. लेकिन रात में विष्णु पाल शराब पीकर आया और उसने महिला के गले में भी जबरन शराब उड़ेल दी.
पत्नी को रॉड से पीटा : महिला ने बताया कि टीवी की आवाज तेज करके पति ने लोहे की रॉड से पीटा. जिससे उसके एक हाथ और दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया. महिला के परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ दिनों के इलाज के बाद वह मायके वालों की मदद से अपने भाई के घर पहुंची और मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई बिस्तर पर लाई गई. जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा कार्यालय से बाहर आकर महिला और उसके परिवार के लोगों की शिकायत को सुना और तत्काल ही उन्होंने महिला के बारे में जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके एस धाकड़ से फोन पर बातचीत की और उनसे महिला के इलाज संबंधी सभी दस्तावेज अपने विवेचक को उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस बोली-सख्त कार्रवाई होगी : एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. यदि आवश्यक हुआ तो इसमें कुछ और धारा बढ़ाकर विष्णु पाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित महिला का आरोप है उसका पति विष्णु पाल लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है. ज्यादा कुछ कहने पर वह उसे बेटे सहित खत्म करने की धमकी देता है.वह पति की प्रताड़ना से बुरी तरह तंग हो चुकी है और अब उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपने बेटे के साथ आत्महत्या भी कर लेगी.