ग्वालियर। सिंचाई विभाग के SDO पर नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने SDO के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद SDO ने युवती पर हनीट्रैप का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि होटल में बुलाकर ब्लैकमेल कर नाबालिग युवती ने उनसे 10 लाख रुपए हड़प लिए है. SDO की शिकायत पर युवती सहित 3 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
श्योपुर में पदस्थ हैं SDO : श्रीधर लाल अटेरिया श्योपुर जिले में सिंचाई विभाग में एसडीओ पद पर तैनात हैं. वह मुरैना जिले के रहने वाले हैं. SDO श्रीधर लाल अटेरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग तीन महीने पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था. उसके बाद SDO लगातार उस महिला से बातचीत करते रहे. इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद युवती SDO के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करती रही और इस दौरान उसने कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए. अश्लील फोटो के जरिए वह लगातार ब्लैकमेल करती रही.
SDO से 10 लाख वसूले : SDO श्रीधर लाल ने बताया है कि इस दौरान युवती ने 10 लाख रुपए उनसे ले लिए. जब युवती द्वारा लगातार पैसों की मांग बढ़ती गई तो SDO ने मना कर दिया. इसके बाद युवती लगातार केस दर्ज कराने की धमकी देती रही. परेशान होकर एसडीओ ने मंगलवार रात लगभग 12 बजे पड़ाव थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने आरोपी सुमन, अभिदेव और एक नाबालिग लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस बात की जानकारी जब युवती को लगी तो वह मंगलवार की रात लगभग 2 बजे पड़ाव थाने पहुंची और उसने SDO श्रीधर अटेरिया के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया.
होटल में रेप का आरोप : युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि एसडीओपी ने नौकरी लगवाने के बहाने दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि वह किसी एक महिला के साथ एसडीओ के संपर्क में आई और उसके बाद एसडीओ ने उसको नौकरी लगाने का झांसा दिया. 6 जुलाई को SDO श्रीधर लाल ने होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने एसडीओ के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया है कि पड़ाव थाना में पहले एसडीओ श्रीधर लाल अटेरिया द्वारा हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया गया और 2 घंटे बाद युवती थाने में पहुंची, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई. अब इस मामले में दोनों तरफ से जांच की जा रही है.