ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने डबरा से गिजौर्रा हाई-वे निर्माण में बाधक बने बिजली के खंभों को लेकर सरकार को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में सरकार को जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले में लोक निर्माण विभाग और डबरा नगर पालिका सीएमओ को भी नोटिस जारी किया है.
स्थानीय अधिवक्ता हेमंत सिंह राणा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि डबरा से गिजौर्रा तक फोर लेन सड़क निर्माण कर दिया गया है, लेकिन पहले से सड़क पर लगे बिजली के खंभों को शिफ्ट नहीं किया गया है. जिसके चलते आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. पिछले दिनों एक व्यक्ति की इन खंभों से टकराकर मौत हो गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार, लोक निर्माण विभाग और डबरा नगर पालिका सीएमओ को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है.
हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये भी कहा है कि जब तक जनहित याचिका का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक बिजली के इन खंभों पर वार्निंग साइन लगाए जाएं और एमल्शन पेंट किया जाए. जिससे लोगों को दूर से ही इन खंभों की मौजूदगी रिफ्लेक्ट हो और वे सड़क पर सावधानी से गुजर सकें. अब इस मामले में 11 नवंबर को सुनवाई होनी है.