ग्वालियर। आजकल ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए ठगी के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं. ग्वालियर में एक मेडिकल कारोबारी को सस्ते में अमेरिकन डॉलर का लालच करना भारी पड़ गया. ठगों ने आधी कीमत पर डॉलर देने का लालच देकर दवा कारोबारी से 2 लाख रुपए ठग लिए. ठगी करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. धोखाधड़ी से पहले ठग और कारोबारी के बीच मोबाइल पर कई बार लंबी बातचीत हुई थी.
दो गुने डॉलर का लालच: कंपू निवासी मेडिकल स्टोर के संचालक धीरज बंसल ने किसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर इंडियन रुपए के बदले में डॉलर बेचे जाने का विज्ञापन देखा था इस आधार पर उनकी ठगों से बात भी हुई थी. बाद में पीड़ित ने पहले कई बार उनसे डॉलर लेने से मना कर दिया लेकिन ठगों द्वारा आधी कीमत पर डॉलर देने की बात सुनकर वे लालच में आ गए. धीरज ने बताया कि ठगों ने उन्हें उप नगर ग्वालियर में सेवा नगर इलाके में रुपए के बदले डॉलर लेने के लिए बुलाया था. शातिर बदमाशों नें 2 लाख के बदले में 4 लाख के डॉलर देने का झांसा दिया था.
रुपए लेकर फरार हुए ठग: मेडिकल कारोबारी को ठग सेवा नगर इलाके में बुलाकर उससे 2 लाख की रकम लेकर डॉलर लाने का लालच दिया और वहां से फरार हो गए. ठगी का अहसास होने पर युवक पुलिस थाने ग्वालियर पहुंचकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर 2 अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों की घेराबंदी के प्रयास जारी है.