ग्वालियर। शहर में सोमवार सुबह पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में जिले के बन्हेरी गांव के सरपंच की नृशंस हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. खास बात यह है कि यह हत्या शहर के जाने-माने अधिवक्ता प्रशांत शर्मा के निवास के बाहर घटित हुई. बाइक और अन्य वाहनों पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सरपंच विक्रम रावत के कार से उतरते ही उन्हें गोलियों से भून दिया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लगातार गोलियां चलने की आवाजों से लोग घबरा गए. Gwalior Murder Case
दो साल पहले हुए मर्डर से जुड़े तार : बाद में पता चला कि यहां आरोन के किसी व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने हमलावरों पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है. इस हत्याकांड के पीछे दो साल पहले हुई रामनिवास रावत नामक व्यक्ति की हत्या के तार जुड़े हुए हैं, जो मृतक के परिवार का ही चचेरा भाई बताया गया है. 2021 में आरोन में रामनिवास रावत की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस मामले में इंदौर के भविष्य निधि आयुक्त मुकेश रावत को भी एक आरोपी बनाया गया था. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद और ज्यादा बढ़ गया था. मृतक और आरोपी दोनों ही रावत बताए गए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जगह-जगह छापेमारी : पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे ये हत्याकांड हुआ. मृतक सरपंच विक्रम रावत अपने वकील प्रशांत शर्मा से पूर्व में हुई घटना के केस के सिलसिले में बातचीत करने आए थे. इसकी सूचना हमलावरों को लग गई थी. इसी के बाद से हमलावर पहले से ही घात लगाकर कांति नगर में पहुंच गए. जैसे ही सरपंच विक्रम रावत अपनी कार से वकील के घर पहुंचे तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर बंदूक रिवाल्वर और अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ फायर कर दिए. पुलिस को मौके से 8 कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हैं. Gwalior Murder Case