ETV Bharat / state

Gwalior Firing: लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली पत्नी के गले में धंसी, पति ने सुसाइड की कोशिश की

ग्वालियर में लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी को गोली लगते देख रिवॉल्वर साफ कर रहे पति ने सुसाइड करने का प्रयास किया. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस को इस घटना को लेकर संदेह है.

Gwalior Firing bullet hit wife
लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली पत्नी के गले में धंसी
author img

By

Published : May 23, 2023, 2:25 PM IST

लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली पत्नी के गले में धंसी

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार लाइसेंसी बंदूक से हादसे बढ़ रहे हैं. लाइसेंसी बंदूक को स्टेटस सिंबल मानने वाले लोगों के लिए अब ये हथियार जानलेवा साबित होने लगे हैं. ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिला है. सोमवार रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान एक व्यक्ति से गोली चल गई. ये गोली उसकी पत्नी को जाकर लगी. हादसे के बाद घबराए पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की है. पति-पत्नी दोनों को ही गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

परिजन ले गए अस्पताल : ये हादसा जनकगंज थाना क्षेत्र के छतरी मंडी इलाके का है. यहां रहने वाले बीज कारोबारी राजकुमार राजपूत अपनी लोडेड लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ़ कर रहे थे तभी ट्रिगर दबने से समीप खड़ी पत्नी उमा के गर्दन में गोली जा धंसी. घटना के वक्त घर पर उनका बेटा नहीं था. घर में बहू और अन्य परिजन मौजूद थे. बहू और अन्य परिजनों ने जैसे तैसे कमरा खुलवाकर राजकुमार को कमरे से निकाला. सास व ससुर दोनों को ही गंभीर हालत में शहर के एक निजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पुलिस को संदेह : वहीं पुलिस को इस मामले में संदेह नजर आ रहा है. यही कारण है कि पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को परिजन के बयानों पर संदेह है. क्योंकि जब राजकुमार रिवॉल्वर साफ़ कर रहा था तो वो लोडेड कैसे थी ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्दी ही घटना की हकीकत से पर्दा उठाने का दावा कर रही है. इस मामले को लेकर सीएसपी सियाज के एम का कहना है कि पति के बयान लिए जा रहे हैं और इसके पीछे की कहानी भी समझी जा रही है कि जब इस लाइसेंसी रिवॉल्वर को वह साफ कर रहा था तो लोडेड क्यों थी.

लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली पत्नी के गले में धंसी

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार लाइसेंसी बंदूक से हादसे बढ़ रहे हैं. लाइसेंसी बंदूक को स्टेटस सिंबल मानने वाले लोगों के लिए अब ये हथियार जानलेवा साबित होने लगे हैं. ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिला है. सोमवार रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान एक व्यक्ति से गोली चल गई. ये गोली उसकी पत्नी को जाकर लगी. हादसे के बाद घबराए पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की है. पति-पत्नी दोनों को ही गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

परिजन ले गए अस्पताल : ये हादसा जनकगंज थाना क्षेत्र के छतरी मंडी इलाके का है. यहां रहने वाले बीज कारोबारी राजकुमार राजपूत अपनी लोडेड लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ़ कर रहे थे तभी ट्रिगर दबने से समीप खड़ी पत्नी उमा के गर्दन में गोली जा धंसी. घटना के वक्त घर पर उनका बेटा नहीं था. घर में बहू और अन्य परिजन मौजूद थे. बहू और अन्य परिजनों ने जैसे तैसे कमरा खुलवाकर राजकुमार को कमरे से निकाला. सास व ससुर दोनों को ही गंभीर हालत में शहर के एक निजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पुलिस को संदेह : वहीं पुलिस को इस मामले में संदेह नजर आ रहा है. यही कारण है कि पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को परिजन के बयानों पर संदेह है. क्योंकि जब राजकुमार रिवॉल्वर साफ़ कर रहा था तो वो लोडेड कैसे थी ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्दी ही घटना की हकीकत से पर्दा उठाने का दावा कर रही है. इस मामले को लेकर सीएसपी सियाज के एम का कहना है कि पति के बयान लिए जा रहे हैं और इसके पीछे की कहानी भी समझी जा रही है कि जब इस लाइसेंसी रिवॉल्वर को वह साफ कर रहा था तो लोडेड क्यों थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.