ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र बिरलानगर लाइन नंबर 12 में एक क्वार्टर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में खुलेआम बंदूकें लहराई गईं. एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया. इस घटना में हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ है, लेकिन बंद हो चुकी जेसी मिल के क्वार्टर्स पर कब्जे को लेकर आए दिन इस तरह की घटनाएं होना आम हो गई हैं. जिससे लोग दहशतजदा हैं. घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को विवाद के दौरान पड़ोसियों द्वारा बनाया गया है.
फायरिंग व पथराव का आरोप : फरियादी पक्ष ने फायरिंग और पथराव का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने सिर्फ विवाद और पथराव की बात स्वीकार की है. मामले में गजेंद्र सिंह और उसके बेटे बॉबी को नामजद किया गया है. पता यह भी चला है कि क्वार्टर पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ लेनदेन का भी मामला है. विवाद में दो लाख रुपए फंसने की बात भी महिला द्वारा बताई जा रही है. वायरल वीडियो हजीरा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. मामला थाने भी पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि बंद हो चुकी जेसी मिल के एक बुजुर्ग कर्मचारी भंवर सिंह त्यागी को पड़ोसी और उसका बेटा गजेंद्र सिंह एवं बॉबी प्रताड़ित कर रहे हैं.
बुजुर्ग का क्वार्टर हड़पने का आरोप : पड़ोसी पर बुजुर्ग के क्वार्टर को हड़पने की कोशिश करने का आरोप है. ऐसे में बुजुर्ग सड़क पर रहने को मजबूर हैं. वहीं पीड़ित ने आरोपी पड़ोसी और उसके बेटे की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक शख्स पत्थर फेंक रहा है, जबकि दूसरा शख्स बंदूक लहरा रहा है. वायरल वीडियो हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 12 बिरला नगर के बताए जा रहे हैं. पथराव करने वाला और बंदूक लहराने वाला शख्स पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं.
शिवपुरी में दो पक्षों में विवाद, दिल्ली और यूपी से आए लोग आपस में भिड़े
बुजुर्ग के समर्थन में पड़ोसी : पुलिस के अनुसार बंद हो चुकी जेसी मिल के बुजुर्ग कर्मचारी भंवर सिंह त्यागी लाइन नंबर 12 के एक क्वार्टर में अकेले रहते हैं. उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग गजेंद्र जाट और उनका बेटा बॉबी उन्हें क्वार्टर में नहीं घुसने दे रहे. हालांकि अन्य स्थानीय लोग भंवर सिंह की मदद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में कुछ लोग आरोपी गजेंद्र जाट, उसकी बहू व बेटे बॉबी से मुंहवाद करते देखे जा रहे हैं. ये सभी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं, जो आरोपी पक्ष की दबंगई का विरोध कर रहे हैं. वहीं बुजुर्ग भंवर सिंह त्यागी का कहना है कि उन्होंने अपना क्वार्टर नहीं बेचा है. बावजूद इसके आरोपी पक्ष झूठ का सहारा लेकर क्वार्टर हड़पने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते सप्ताह भर से वे सड़क पर रहने को मजबूर हैं. जब भी क्वार्टर में घुसने की कोशिश करते हैं तो पड़ोसी डरा धमकाकर भगा देते हैं. थाना प्रबारी हजीरा संतोष भदोरिया का कहना है मामले की जांच जारी है.