ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: होमवर्क पूरा न करना छात्र को पड़ा भारी, टीचरों ने बेरहमी से पीटा, 5 शिक्षकों पर मामला दर्ज - ग्वालियर छात्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया था

ग्वालियर जिले में होमवर्क पूरा न करने पर कोचिंग के टीचरों ने एक छात्र को बेरहमी से पीटा. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचरों की तलाश शुरु कर दी है.

Gwalior Crime News
टीचरों ने की छात्र की पिटाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 4:40 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टीचरों के द्वारा एक मिडिल क्लास के छात्र के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. कोचिंग में होमवर्क पूरा न करने पर टीचरों ने इस मासूम छात्रा को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला छात्र जब कोचिंग में होमवर्क पूरा करके नहीं गया तो टीचरों ने उसे लिटाकर, उसकी मारपीट की. मासूम दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन टीचर प्लास्टिक के पाइप से उसको मारते रहे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचरों के खिलाफ मारपीट किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है मामला: मामला महाराजपुर थाना इलाके के आदित्यपुरम का है. जहां पर द प्राइम क्लासिक कोचिंग में कक्षा आठवीं का यह छात्र पढ़ने के लिए जाता है. 2 सितंबर को शाम के वक्त यह छात्र कोचिंग पर पढ़ने गया था. इस दौरान होमवर्क पूरा नहीं होने पर कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा और संचालक प्रेम शर्मा छात्र पर नाराज हुए. उन्होंने टीचर संकेत भारती, राहुल गुर्जर और अभिषेक से कहकर छात्र को जमकर पिटवाया. छात्र ने पुलिस को बताया की "संकेत और राहुल नाम के टीचर ने उसे टेबिल पर लिटाया और उसके बाद टीचर अभिषेक ने प्लास्टिक की पाइप से उसे जमकर मारा. वह जमकर चिल्लाया, लेकिन यह सभी टीचर उसे मरते रहे."

ये भी पढ़ें...

छात्र चिल्लाता रहा और टीचर मारते रहे: "छात्र ने अपने माता-पिता को बताया की कोचिंग में अभिषेक सर ने जमकर उसे पीटा है. वह चिल्लाता रहा, लेकिन दो टीचरों ने उसका हाथ पकड़ कर रखा और एक टीचर उसे मारता रहा." छात्र के परिजनों ने बताया है कि "मासूम डरा और सहमा हुआ है. टीचरों द्वारा पिटाई का असर उसके दिमाग पर पड़ा है और वह स्कूल और कोचिंग जाने से भी डर रहा है." परिजनों ने महाराजपुर थाने में जाकर इन सभी टीचरों की शिकायत की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, सह संचालक प्रेम शर्मा, शिक्षक राहुल गुर्जर, संकेत भारती और अभिषेक पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले में एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि "छात्र की शिकायत पर कोचिंग संचालक सहित अन्य चार लोगों पर मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम सभी आरोपी टीचरों की तलाश करने में जुटी है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टीचरों के द्वारा एक मिडिल क्लास के छात्र के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. कोचिंग में होमवर्क पूरा न करने पर टीचरों ने इस मासूम छात्रा को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला छात्र जब कोचिंग में होमवर्क पूरा करके नहीं गया तो टीचरों ने उसे लिटाकर, उसकी मारपीट की. मासूम दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन टीचर प्लास्टिक के पाइप से उसको मारते रहे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचरों के खिलाफ मारपीट किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है मामला: मामला महाराजपुर थाना इलाके के आदित्यपुरम का है. जहां पर द प्राइम क्लासिक कोचिंग में कक्षा आठवीं का यह छात्र पढ़ने के लिए जाता है. 2 सितंबर को शाम के वक्त यह छात्र कोचिंग पर पढ़ने गया था. इस दौरान होमवर्क पूरा नहीं होने पर कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा और संचालक प्रेम शर्मा छात्र पर नाराज हुए. उन्होंने टीचर संकेत भारती, राहुल गुर्जर और अभिषेक से कहकर छात्र को जमकर पिटवाया. छात्र ने पुलिस को बताया की "संकेत और राहुल नाम के टीचर ने उसे टेबिल पर लिटाया और उसके बाद टीचर अभिषेक ने प्लास्टिक की पाइप से उसे जमकर मारा. वह जमकर चिल्लाया, लेकिन यह सभी टीचर उसे मरते रहे."

ये भी पढ़ें...

छात्र चिल्लाता रहा और टीचर मारते रहे: "छात्र ने अपने माता-पिता को बताया की कोचिंग में अभिषेक सर ने जमकर उसे पीटा है. वह चिल्लाता रहा, लेकिन दो टीचरों ने उसका हाथ पकड़ कर रखा और एक टीचर उसे मारता रहा." छात्र के परिजनों ने बताया है कि "मासूम डरा और सहमा हुआ है. टीचरों द्वारा पिटाई का असर उसके दिमाग पर पड़ा है और वह स्कूल और कोचिंग जाने से भी डर रहा है." परिजनों ने महाराजपुर थाने में जाकर इन सभी टीचरों की शिकायत की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, सह संचालक प्रेम शर्मा, शिक्षक राहुल गुर्जर, संकेत भारती और अभिषेक पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले में एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि "छात्र की शिकायत पर कोचिंग संचालक सहित अन्य चार लोगों पर मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम सभी आरोपी टीचरों की तलाश करने में जुटी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.