ग्वालियर। जिले में अब हथियारों की तस्करी तेज हो गई है. यहां हर चुनाव में हथियार तस्कर एक्टिव हो जाते हैं. इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के हाथ अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा लगा है. पुलिस को अब तक 15 अत्याधुनिक पिस्टल (Modern Pistol) और एक जिंदा कारतूस बरामद की है.
मामले में एसपी राजेश सिंह चन्देल ने बताया - "आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए ग्वालियर जिले के सभी टीआई की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चलाया जा रहा है. इसी के तहत क्राइम ब्रांच की टीम को सैंधवा में रैकी के दौरान सूचना मिली कि एक तस्कर ग्वालियर-भिण्ड के लिए अवैध हथियार की खेप लेकर रवाना हो गया है. इस पर क्राइम ब्रांच की टीम उसका पीछा करते हुए ग्वालियर तरफ आई. मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी मिली कि ग्वालियर बस स्टैंड आश्रय स्थल के पास सैंधवा से आया एक हथियार तस्कर (सिकलीगर) एक प्लास्टिक के सफेद थैले में अवैध हथियार लेकर बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है."
एसपी ने बताया- "मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की चार टीमें उप निरीक्षक सुरजीत परमार, राहुल सिंह, दिनेश सिंह तोमर, सह-उपनिरीक्षक राजीव सोलंकी के नेतृत्व में बनाई. इन सभी टीमों को मुखबिर की सूचना के तहत बताए स्थान पर भेजा गया."
ये भी पढ़ें... |
उन्होंने आगे बताया- "पुलिस टीमों को मुखबिर के बताए हुलिया के आधार पर एक व्यक्ति ग्वालियर बस स्टैंड आश्रय स्थल के पास सफेद रंग का थैला लिए खड़ा दिखा. इसे पुलिस की उपस्थिति का आभास होने पर उसके तरफ से मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क टीमों ने उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए तस्कर की तलाश पर उसकी कमर में एक लोडेड 32 बोर की पिस्टल मिली और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 32 बोर की 14 पिस्टलें मिली.
पुलिस अधिक्षक ने बताया- "पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से मिली अवैध 32 बोर की 15 पिस्टल और राउण्ड के संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह ग्राम शाहपुर थाना सैंधवा ग्रामीण जिला बड़वानी से लेकर आया था. इन हथियारों को ग्वालियर-भिण्ड में सप्लाई करने के लिए आया था. वह स्वयं अवैध पिस्टल और कट्टा अपने साथियों के साथ मिलकर बनाता है. बनाने में उसका 4 हजार का खर्चा आता है और पिस्टल को 10 से 15 हजार रूपये में बेचता है. थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर में पकड़े गये तस्कर के खिलाफ धारा 25/27/25(1) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है."