ग्वालियर: भारत सरकार की पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल को दो ट्रांसपोर्टर 3.41 करोड़ रुपये की चपत लगा दी. घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है. कंपनी के पैसों का मिलान करने पर इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ. आरोपी दोनों ही ट्रांसपोर्टर बीपीसीएल कंपनी के रेगुलर ग्राहक हैं, क्योंकि कंपनी अपने अच्छे ग्राहकों को ही स्मार्ट फ्लीट कार्ड इश्यू करती है.
बीपीसीएल को ट्रांसपोर्टरों ने लगाई इतने करोड़ की चपत: कंपनी यह सुविधा ट्रांसपोर्टर और व्यक्तिगत ग्राहकों को उनकी परेशानी से बचाने के लिए कार्ड के माध्यम से लेनदेन करती है. कंपनी के अकाउंट की समीक्षा हुई तो पता चला कि कुछ ग्राहकों पर उनके 11 करोड़ से ज्यादा का रुपया बकाया है. ग्राहकों में से ज्यादातर ने अपना पेमेंट क्लियर कर दिया, लेकिन ग्वालियर के दो ग्राहक सुनील सिंह और सलमान खान 11 करोड़ रुपयों में से लगभग 3.41 करोड़ रुपए जमा नहीं किए थे.
ये भी पढ़ें :- |
आरोपियों की तलाश: कई बार कंपनी के अधिकारियों ने दोनों ट्रांसपोर्ट को आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कंपनी का पैसा नहीं लौटाया. इसके बाद राजकुमार यदु नामक बीपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने क्राइम ब्रांच में दोनों ट्रांसपोर्ट के बारे में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक अपने बड़े कस्टमर को तेल कंपनियां स्मार्ट फ्लीट कार्ड प्रदान करती हैं. फ्लीट कार्ड के जरिए ही सुनील सिंह और सलमान खान ने कंपनी के अकाउंट से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा निकाल लिए. पुलिस को भी घोटाले की यह पूरी कहानी समझ में नहीं आई है. ग्वालियर सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि "आरोपियों की तलाश की जा रही है, उनके पकड़ में आते ही इस घोटाले से पर्दा उठ सकेगा."