ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: कबाड़ कारोबारी के घर पर बदमाशों ने किया पथराव और फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात, मामला दर्ज - firing at scrap merchant house In Gwalior

ग्वालियर के जहांगीर कटरा में कबाड़ कारोबारी के घर पर बदमाशों ने पथराव और गोलीबारी की है. ये वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने इस मामले पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gwalior Crime News
कबाड़ कारोबारी के घर पर बदमाशों ने की पथराव और फायरिंग
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:21 PM IST

कबाड़ कारोबारी के घर पर बदमाशों ने की पथराव और फायरिंग

ग्वालियर। शहर में बेखौफ बदमाशों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ऐसा ही मामला उपनगर ग्वालियर के जहांगीर कटरा में सामने आया है, जहां तड़के कबाड़ कारोबारी के घर पर पथराव और गोलीबारी की घटना सामने आई है. खास बात यह है कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के लिए 2 फायर भी किए थे, लेकिन नाकाम रहे. वहीं. इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

ये है मामलाः दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के जहांगीर कटरा में स्क्रैप कारोबारी मान सिंह राठौर रहते हैं. उनके पास पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए थे, जो आए दिन रंगदारी करते हैं एवं लोगों से शराब के लिए पैसे मांगते हैं. शनिवार को देर शाम दोनों युवक मानसिंह राठौर के कबाड़ के गोदाम पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे. पैसे न देने पर बदमाशों ने मानसिंह राठौर के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए. देर रात दोनों बदमाश अर्जुन प्रजापति एवं गन्नी उर्फ अजय कबाड़ कारोबारी के निवास पर पहुंचे और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया. साथ ही घर के बाहर अवैध हथियार से फायरिंग व पथराव किया. फायरिंग और पथराव की घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सुबह कबाड़ कारोबारी अपने परिवार के साथ बदमाशों की शिकायत करने ग्वालियर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मानसिंह राठौर की पत्नी की शिकायत पर हत्या की कोशिश धमकाने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

बदमाशों की तलाश की जा रही हैः इस मामले पर एएसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि, ''कबाड़ कारोबारी के घर पर पथराव और गोलीबारी की घटना हुई है. इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई है और उनको गिरफ्तार करने के लिए तलाश की जा रही है. एएसपी ने कहा, ''फायरिंग मामले के आरोपी एक बदमाश के ऊपर कई मामले दर्ज हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

कबाड़ कारोबारी के घर पर बदमाशों ने की पथराव और फायरिंग

ग्वालियर। शहर में बेखौफ बदमाशों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ऐसा ही मामला उपनगर ग्वालियर के जहांगीर कटरा में सामने आया है, जहां तड़के कबाड़ कारोबारी के घर पर पथराव और गोलीबारी की घटना सामने आई है. खास बात यह है कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के लिए 2 फायर भी किए थे, लेकिन नाकाम रहे. वहीं. इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

ये है मामलाः दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के जहांगीर कटरा में स्क्रैप कारोबारी मान सिंह राठौर रहते हैं. उनके पास पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए थे, जो आए दिन रंगदारी करते हैं एवं लोगों से शराब के लिए पैसे मांगते हैं. शनिवार को देर शाम दोनों युवक मानसिंह राठौर के कबाड़ के गोदाम पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे. पैसे न देने पर बदमाशों ने मानसिंह राठौर के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए. देर रात दोनों बदमाश अर्जुन प्रजापति एवं गन्नी उर्फ अजय कबाड़ कारोबारी के निवास पर पहुंचे और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया. साथ ही घर के बाहर अवैध हथियार से फायरिंग व पथराव किया. फायरिंग और पथराव की घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सुबह कबाड़ कारोबारी अपने परिवार के साथ बदमाशों की शिकायत करने ग्वालियर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मानसिंह राठौर की पत्नी की शिकायत पर हत्या की कोशिश धमकाने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

बदमाशों की तलाश की जा रही हैः इस मामले पर एएसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि, ''कबाड़ कारोबारी के घर पर पथराव और गोलीबारी की घटना हुई है. इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई है और उनको गिरफ्तार करने के लिए तलाश की जा रही है. एएसपी ने कहा, ''फायरिंग मामले के आरोपी एक बदमाश के ऊपर कई मामले दर्ज हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.