ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: सट्टा पकड़ने गई पुलिस ने 23 लाख रुपये अपने खातों में किए ट्रांसफर, 3 सब इंस्पेक्टर समेत एक अन्य पर FIR - ग्वालियर में 3 सब इंस्पेक्टर सहित पर FIR

ग्वालियर में सट्टा पकड़ने गई पुलिस ने अपने खातों में 23 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए, फिलहाल आरोपी तीन सब इंस्पेक्टर सहित एक अन्य पर FIR दर्ज की गई है, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Gwalior Crime News
ग्वालियर क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 1:51 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस का एक बड़ा भ्रष्ट चेहरा सामने आया है, दरअसल क्रिकेट पर सट्टा लगवाने की शिकायत पर एक टाउनशिप में छापा मारने पहुंची पुलिस की एक पार्टी ने वहां पकड़े गए सटोरियों के साथ बड़ी डील की और पुलिस ने चोरों वाला काम करते हुए सटोरियों से 23 लाख रुपये की घूस बसूल लिए. इनका दुस्साहस इतना कि उन्होंने यह रुपया ऑन लाइन खातों में ट्रांसफर किया, इस मामले का खुलासा होते ही एसपी ने देर रात एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनो को सस्पेंड कर दिया. इस एफआईआर में एक अज्ञात को भी शामिल किया गया है.

क्या है मामला: इंग्लैंड और न्यूजीलेंड के बीच क्रिकेट मैच था, क्राइम ब्रांच के हवलदार विकास तोमर ने क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को सूचना दी कि एम के सिटी में ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा चलने की सूचना है. टीआई ने उसे इस इनपुट की तस्दीक करने को कहा, थोड़ी देर बाद टीआई ने विकास को कॉल करके कहा कि वह एम के सिटी में सटोरियों के फ्लैट पर पहुंच गया है, वहां पर लगभग डेढ़ दर्जन लोग मौजूद हैं. आरोपियों की संख्या अधिक होने पर टीआई ने सब इंस्पेक्टर राहुल अहिरवार को सिरोल के थाना प्रभारी विनय तोमर की टीम के साथ मौके पर भेजा गया.

इस बीच इस मामले में सटोरियों से पैसे लेने की सुगबुगाहट शुरू हुई तो क्राइम ब्रांच टीआई ने जांच शुरू की और एसपी राजेंश चन्देल को भी बताया. थोड़ी ही देर में यह तथ्य उजागर हो गया कि सटोरियों की तरफ से छापा मारने गए एसआई और दो पुलिस कर्मियों के खातों में तीन किश्तों में 10 लाख, 8 लाख और 5.15 लाख रुपये दो खातों में ट्रांसफर के जरिये भेजे गए, बाद में यह भी पता चला कि इन्होंने सटोरियों से 10 हजार नकद और दो मोबाइल पहले ही लेकर अपनी जेब मे रख लिए थे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, दिन भर अफसर सिरोल थाने पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करते रहे. जब खातों में पैसे ट्रांसफर होने की पुष्टि हो गई तो देर रात पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Also Read:

आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी: मामले पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि "क्राइम ब्रांच और सिरोल थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में 15 सटोरिये पकड़े गए. इनमे ज्यादातर दतिया जिले के हैं. इनके पास से 2 लेपटॉप, 30 मोबाइल फोन, चार डायरी बरामद हुई, जिनमे 50 लाख से ज्यादा का हिसाब किताब दर्ज है. वहीं सिरोल टीआई ने क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव और आरक्षक राहुल यादव और विकास तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, एफआईआर दर्ज होने के बाद देर रात ही एसपी ने तीनों आरोपी पुलिस वालों सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव और आरक्षक राहुल यादव, विकास तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनकी गिरफ्तारी की भी कोशिश की गई, लेकिन भनक लगने पर ये गायब हो गए हैं."

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस का एक बड़ा भ्रष्ट चेहरा सामने आया है, दरअसल क्रिकेट पर सट्टा लगवाने की शिकायत पर एक टाउनशिप में छापा मारने पहुंची पुलिस की एक पार्टी ने वहां पकड़े गए सटोरियों के साथ बड़ी डील की और पुलिस ने चोरों वाला काम करते हुए सटोरियों से 23 लाख रुपये की घूस बसूल लिए. इनका दुस्साहस इतना कि उन्होंने यह रुपया ऑन लाइन खातों में ट्रांसफर किया, इस मामले का खुलासा होते ही एसपी ने देर रात एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनो को सस्पेंड कर दिया. इस एफआईआर में एक अज्ञात को भी शामिल किया गया है.

क्या है मामला: इंग्लैंड और न्यूजीलेंड के बीच क्रिकेट मैच था, क्राइम ब्रांच के हवलदार विकास तोमर ने क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को सूचना दी कि एम के सिटी में ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा चलने की सूचना है. टीआई ने उसे इस इनपुट की तस्दीक करने को कहा, थोड़ी देर बाद टीआई ने विकास को कॉल करके कहा कि वह एम के सिटी में सटोरियों के फ्लैट पर पहुंच गया है, वहां पर लगभग डेढ़ दर्जन लोग मौजूद हैं. आरोपियों की संख्या अधिक होने पर टीआई ने सब इंस्पेक्टर राहुल अहिरवार को सिरोल के थाना प्रभारी विनय तोमर की टीम के साथ मौके पर भेजा गया.

इस बीच इस मामले में सटोरियों से पैसे लेने की सुगबुगाहट शुरू हुई तो क्राइम ब्रांच टीआई ने जांच शुरू की और एसपी राजेंश चन्देल को भी बताया. थोड़ी ही देर में यह तथ्य उजागर हो गया कि सटोरियों की तरफ से छापा मारने गए एसआई और दो पुलिस कर्मियों के खातों में तीन किश्तों में 10 लाख, 8 लाख और 5.15 लाख रुपये दो खातों में ट्रांसफर के जरिये भेजे गए, बाद में यह भी पता चला कि इन्होंने सटोरियों से 10 हजार नकद और दो मोबाइल पहले ही लेकर अपनी जेब मे रख लिए थे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, दिन भर अफसर सिरोल थाने पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करते रहे. जब खातों में पैसे ट्रांसफर होने की पुष्टि हो गई तो देर रात पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Also Read:

आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी: मामले पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि "क्राइम ब्रांच और सिरोल थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में 15 सटोरिये पकड़े गए. इनमे ज्यादातर दतिया जिले के हैं. इनके पास से 2 लेपटॉप, 30 मोबाइल फोन, चार डायरी बरामद हुई, जिनमे 50 लाख से ज्यादा का हिसाब किताब दर्ज है. वहीं सिरोल टीआई ने क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव और आरक्षक राहुल यादव और विकास तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, एफआईआर दर्ज होने के बाद देर रात ही एसपी ने तीनों आरोपी पुलिस वालों सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव और आरक्षक राहुल यादव, विकास तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनकी गिरफ्तारी की भी कोशिश की गई, लेकिन भनक लगने पर ये गायब हो गए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.