ग्वालियर। शहर के एक होटल में देह व्यापार करते सात लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इनमें चार महिलाएं शामिल हैं. लड़कियों में एक नाबालिग है. इस लड़की ने ही पड़ाव पुलिस थाने जाकर होटल में हो रही जिस्म फरोशी के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. इस लड़की को आरोपी दंपति ने काम दिलाने के बहाने देह व्यापार के घिनौने धंधे में धकेला था. पुलिस ने इस मामले में देह व्यापार पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में शामिल मुरैना की महिला की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरे मामले में घर बैठे जॉब करने और ऑनलाइन बिजनेस के झांसे में आकर एक महिला ने लगभग एक लाख 84 हजार रुपए की रकम गंवा दी.
सेक्स रैकेट का खुलासा: पहले मामले में ग्वालियर के पड़ाव पुलिस ने अमर पैलेस होटल में छापामार कर चार युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजानक स्थिति में पकड़ा है. मुरैना के आरोपी दंपति इस नाबालिग को काम दिलाने ग्वालियर लाया था. उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया था और फिर देह व्यापार में शामिल कर उसका शोषण करा रहा था. पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, मुरैना और ग्वालियर की रहने वाली हैं. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल मुरैना की रहने वाली 15 साल की नाबालिग के घर की हालत बेहद खराब है, लेकिन उसे एक नौकरी की जरुरत थी. नाबालिग की राजू दंडोतिया नाम के युवक और उसकी पत्नी से मुलाकात हुई. नाबालिग की मां की मौत कुछ समय पहले ही हुई थी. दंपति ने लड़की और उसके पिता की नौकरी लगवाने का झांसा दिया.
नाबालिग को जबरन सेक्स रैकेट में उतारा: जिसके बाद लड़की को एक हजार रुपए प्रति दिन दिलाने का वादा कर अपने साथ ग्वालियर ले आए थे. ग्वालियर के होटल अमर पैलेस में लाकर राजू ने उसके साथ धमकाकर दुष्कर्म किया और जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन उतार दिया. किसी तरह यह लड़की पड़ाव थाना पुलिस के पास पहुंची और पूरी खबर दी. पुलिस उसकी बात सुन सकते में आ गई. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि "राजू उसे होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कराता था और रात भर होटल के अलग-अलग कमरों में भेजता था. इस होटल में बाहर से आने वाली लड़कियां सात-सात दिन के लिए आती थी. यह होटल में रात दिन यही रहती है." इस खुलासे के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और देह व्यापार में शामिल चार युवतियों व तीन युवक संतोष राठौर, पृथ्वी संखवार और सत्येन्द्र त्यागी को पकड़ा है. पकड़ी गई युवतियों में एक पंजाब, एक नार्थ ईस्ट,एक ग्वालियर और एक मुरैना की है. पुलिस आरोपी राजू की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पति राजू फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने 5 युवती, महिला और 5 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, देह व्यापार का मामला दर्ज कर मुख्य फरार आरोपी राजू की तलाश शुरू कर दी है.
महिला के साथ हुई ठगी: वहीं दूसरे मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंची महिला विभा यादव ने बताया कि "उसके पति श्रीकांत सिंह के टेलीग्राम अकाउंट पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था. जिसमें घर में बैठकर एयर टिकट बुक करने जैसा काम था. इसके बदले टिकट बुक करने वाले को कुछ रुपए बढ़कर कंपनी की ओर से वापस मिलते थे. महिला ने पहले एयर टिकट में निवेश कर टिकट बुक कराया. बाद में उसे टिकट के साथ कुछ अतिरिक्त पैसा मिला. इसके बाद महिला विभा यादव के अकाउंट पर 30 सितंबर को फिर संबंधित लिंक से मैसेज आया और दस हजार रुपए अकाउंट में डालने को बोला. महिला ने किसी तरह यह पैसे साइबर ठगों द्वारा बताए गए अकाउंट में डाल दिए. इसके बाद फिर उसे 55 हजार रुपए अकाउंट में डालने का मैसेज दिया गया. वह भी महिला ने डाल दिए. इसके बाद फिर साइबर ठगों ने चार-चार लाख रुपए अपने अकाउंट में डलवाने की कोशिश की. महिला के पास पैसे नहीं थे, उसने अपने भाई से पैसे उधार लेकर बदमाशों के खाते में 35000 रुपए और डलवा दिए. धीरे-धीरे कर महिला 184000 बदमाशों को दे चुकी थी. जब पैसे वापस मांगे गए तो ठगों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. महिला को जब पता लगा कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है. तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि "इस मामले में संबंधित लिंक और अकाउंट के बारे में जानकारी निकलवाई जाएगी. इसके बाद बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी.