ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: हनीट्रैप में फंसे पुजारी को युवती ने किया ब्लैकमेल, ऐंठे पैसे, फर्जी एसपी से कॉल करवा कर दी धमकी

घटना जिले घाटीगांव की है. यहां एक मंदिर के पुजारी का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पढ़ें, पूरा मामला...

Gwalior Crime News
ग्वालियर में पुजारी को एक युवती ने हनीट्रैप के केस में फंसाकर रुपए ऐंठे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:32 PM IST

ग्वालियर में पुजारी को ब्लैकमेल करने का मामला

ग्वालियर। जिले की घाटीगांव इलाके में स्थित एक मंदिर के पुजारी को एंड्रॉयड फोन रखना भारी पड़ गया. अज्ञात नंबर से आए वीडियो कॉल के जरिए एक युवती ने इस पुजारी से बातचीत की और फिर अपनी न्यूड वीडियो बना ली. यह व्हाट्सएप कॉल थी इसलिए यह पुजारी की भी वीडियो अज्ञात लड़की के पास पहुंच गई थी.

इसके बाद लड़की ने पुजारी को फोन किया और उससे 50 हजार रुपए की मांग की. इसके बदले पुजारी को अश्लीलता वाले वीडियो के जरिये इलाके में बदनाम करने की धमकी दी.

'डर के मारे पुजारी ने भेजे रुपए': पूजा पाठ से जुड़े इस वृद्ध पुजारी ने बदनामी के डर से अज्ञात ठगों को तीन किस्तों में तीन हजार से ज्यादा रुपए भेज दिए. बदमाशों की डिमांड खत्म नहीं हुई. ऐसे में अपने मंदिर पर आने वाले एक श्रद्धालु को पुजारी ने अपनी समस्या बताई.

इसके बाद पुजारी और युवक घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल के पास पहुंचे. उन्हें घटना के बारे में बताया. घटना सुनते ही एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल समझ गए कि पुजारी सेक्सटॉर्सन में फंस गए हैं.

उन्होंने वृद्ध पुजारी को दिलासा दिया कि अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह लड़की और उसके साथी अब उन्हें फोन नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें...

Gwalior Crime News: इंसानियत शर्मसार! जिस नाबालिग की रुकवाई शादी, कुछ महीने बाद उसी दलित लड़की को बनाया हवस का शिकार

MP में शिवराज का यह कैसा विकास! उफनती नदी के बीचों बीच से निकालनी पड़ती है शव यात्रा, बड़े हादसे के इंतेजार में प्रशासन

SP की नकली डीपी लगाकर दी धमकी: इस पूरे मामले में खास बात ये हैं कि लड़की को जब वृद्ध ने पैसे भेजने से मना किया तो एक नकली एसपी की डीपी लगाकर व्हाट्सएप कॉल से पुजारी को धमकाया गया.

धमकी देते हुए कहा गया कि यदि उसने लड़की के साथ समझौता नहीं किया, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. यह सुनकर पुजारी घबरा गया था.

डीपी सुनील द्विवेदी नामक वरिष्ठ अधिकारी की थी. एसडीओपी संतोष पटेल ने इस नंबर को साइबर क्राइम पुलिस को दे दिया है.अज्ञात ठगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. पुख्ता जानकारी मिलते ही इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर में पुजारी को ब्लैकमेल करने का मामला

ग्वालियर। जिले की घाटीगांव इलाके में स्थित एक मंदिर के पुजारी को एंड्रॉयड फोन रखना भारी पड़ गया. अज्ञात नंबर से आए वीडियो कॉल के जरिए एक युवती ने इस पुजारी से बातचीत की और फिर अपनी न्यूड वीडियो बना ली. यह व्हाट्सएप कॉल थी इसलिए यह पुजारी की भी वीडियो अज्ञात लड़की के पास पहुंच गई थी.

इसके बाद लड़की ने पुजारी को फोन किया और उससे 50 हजार रुपए की मांग की. इसके बदले पुजारी को अश्लीलता वाले वीडियो के जरिये इलाके में बदनाम करने की धमकी दी.

'डर के मारे पुजारी ने भेजे रुपए': पूजा पाठ से जुड़े इस वृद्ध पुजारी ने बदनामी के डर से अज्ञात ठगों को तीन किस्तों में तीन हजार से ज्यादा रुपए भेज दिए. बदमाशों की डिमांड खत्म नहीं हुई. ऐसे में अपने मंदिर पर आने वाले एक श्रद्धालु को पुजारी ने अपनी समस्या बताई.

इसके बाद पुजारी और युवक घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल के पास पहुंचे. उन्हें घटना के बारे में बताया. घटना सुनते ही एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल समझ गए कि पुजारी सेक्सटॉर्सन में फंस गए हैं.

उन्होंने वृद्ध पुजारी को दिलासा दिया कि अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह लड़की और उसके साथी अब उन्हें फोन नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें...

Gwalior Crime News: इंसानियत शर्मसार! जिस नाबालिग की रुकवाई शादी, कुछ महीने बाद उसी दलित लड़की को बनाया हवस का शिकार

MP में शिवराज का यह कैसा विकास! उफनती नदी के बीचों बीच से निकालनी पड़ती है शव यात्रा, बड़े हादसे के इंतेजार में प्रशासन

SP की नकली डीपी लगाकर दी धमकी: इस पूरे मामले में खास बात ये हैं कि लड़की को जब वृद्ध ने पैसे भेजने से मना किया तो एक नकली एसपी की डीपी लगाकर व्हाट्सएप कॉल से पुजारी को धमकाया गया.

धमकी देते हुए कहा गया कि यदि उसने लड़की के साथ समझौता नहीं किया, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. यह सुनकर पुजारी घबरा गया था.

डीपी सुनील द्विवेदी नामक वरिष्ठ अधिकारी की थी. एसडीओपी संतोष पटेल ने इस नंबर को साइबर क्राइम पुलिस को दे दिया है.अज्ञात ठगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. पुख्ता जानकारी मिलते ही इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.